आई पी एल 2022 का आगाज हो चुका है और अब यह वक्त है जब टूर्नामेंट का लगभग आधा हिस्सा पूरा हो चुका है. इस दौरान हमें कई नए खिलाड़ियों की बेहतरीन प्रतिभा देखने को मिली है. भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे खिलाड़ी है जो लोगों के फेवरेट है लेकिन ऐसी प्रतिभाएं भी उभर आती है जो दिग्गज कहे जाने वाले खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ देती है.
ऐसा ही एक क्रिकेट स्टार उभर कर आया है आईपीएल के पिछले मैच में जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के बीच मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स(Lucknow super gaints) को 3 रन से हरा दिया.
इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan royals) के साथ था. लेकिन खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम को एक अकेले खिलाड़ी ने अंतिम दौर में जीत दिला दी.
हम बात करने जा रहे हैं मैच के आखिरी ओवर में फेंकने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन(Kuldeep sen) की. जिन्होंने अन्तिम ओवर में गेंदबाजी की थी. यहां टीम लखनऊ को जीत दर्ज करने के लिए कुल 15 रनों की जरूरत थी और गेंद थी कुलदीप के हाथों में.
जिसके बाद कुलदीप सेन ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए व्हाइड योकर सहित तीन गेंद डॉट फेंककर लखनऊ को जीत से बहुत दूर कर दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट अपने नाम कर दिया.
कौन है कुलदीप सेन?
कुलदीप सेन राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी है जिसे आई पी एल 2022 के मेगा ऑक्शन(Mega auction) में राजस्थान ने केवल 20 लाख रुपए में खरीदा था. उस समय शायद किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कुलदीप सेन एक बेहद बढ़िया खिलाड़ी है.
बता दें कि कुलदीप मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं और उन्हें 18 टी-20 मैच खेलने का अनुभव है. इसके साथ ही उन्हें 16 फर्स्ट क्लास मैच और तीन लिस्ट ए मैच भी खेले हैं. इसके अलावा उन्होंने सैयद मुश्ताक अली(Syed mushtak Ali) ट्रॉफी जीती है.
कुलदीप के पिता रामपाल से शहर में एक सैलून की दुकान चलाते हैं और कुलदीप ने 8 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने पंजाब के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लिए थे और 25 विकेटों के साथ सीजन को खत्म किया था.