आप सभी जानते हैं कि भारत की सालाना टूर्नामेंट IPL का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. क्रिकेट की दुनिया में आईपीएल की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है इसी वजह से बड़े बड़े बिजनेसमैन से लगाकर नेता और अभिनेता सभी आईपीएल की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहते हैं.
इसीलिए आईपीएल को चलाने के लिए एक गवर्निंग काउंसिल(governing council) भी बनाई गई है जो खेल के दौरान इस बात का ध्यान रखती है कि सभी नियमों का पालन किया जा सके. जाहिर है इतने बड़े टूर्नामेंट को संपन्न करने के लिए कुछ नियम कायदों का होना भी आवश्यक है.
ऐसे में यदि कोई भी खिलाड़ी बनाए गए नियमों से बाहर हरकत करता है तो उसका अं जाम कुछ ठीक नहीं रहता. इसीलिए हम आपको आईपीएल के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें उनकी कुछ हर कतों की वजह से बैन कर दिया गया.
1–हरभजन सिंह (Harbhajan Singh):–
आईपीएल के नियम है कि वह खिलाड़ी का ओहदा नहीं देखता कि खिलाड़ी कितना बड़ा है या छोटा! स्पष्ट नियम सबके लिए बराबर है. इसीलिए ऐसा ही कुछ हरभजन सिंह जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ भी हुआ है. दरअसल एक मैच के दौरान हरभजन सिंह ने श्रीशांत को थप्पड़ मार दिया था जो कि आईपीएल के लिहाज से एक बड़ी घटना थी.
हालांकि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने श्रीशांत से हाथ मिलाया लेकिन उनकी इस हरकत की वजह से उन्हें मैच की पूरी फीस हर्जाने के रूप में वापस देनी पड़ी और उन्हें सस्पेंड भी कर दिया.
2–हर्ष भोगले (Harsh Bhogle):–
अगर आपने क्रिकेट देखने के साथ ही उसकी कमेंट्री सुनी हो तो आपने हर्ष भोगले को जरूर सुना होगा. एक बार आईपीएल की कमेंट्री के लिए साइन करने के बाद हर्ष को 2016 के सीजन की शुरूआत में एक हफ्ते की कमेंट्री के बाद हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय गेंदबाजों की जगह बांग्लादेशी गेंदबाजों की तारीफ की थी. जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
3–रविंद्र जडेजा (Ravinder Jadeja):–
मशहूर भारतीय ऑलराउंडर जडेजा को आईपीएल में खेलते हुए एक बार पूरे साल के लिए बैन कर दिया गया था. दरअसल भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जडेजा को 2008 में राजस्थान द्वारा खरीदा गया और उस समय राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न (Shane warn) थे.
जडेजा ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली थी. जिसके कारण लगने लगा कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है और इसके चलते उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी से अपनी फीस बढ़ाने के लिए बोला. यह बात जैसे ही आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल को पता चली तो उन्होंने जडेजा के ऊपर पूरे 1 सीजन का बैन लगा दिया.
4–प्रवीण तांबे (Pravin Tambe):–
कम उम्र में भी बड़ा कारनामा किया जा सकता है और इस बात को सच कर दिखाया था राजस्थान रॉयल्स की ओर खेलने वाले प्रवीण तांबे ने जिनकी उम्र कुछ खास बड़ी नहीं थी लेकिन उन्होंने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2019 में जब प्रवीण को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा खरीद लाया गया तब इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं दिया गया.
क्योंकि उन्होंने एक नियम तोड़ा था जो बीसीसीआई के खिलाफ था. दरअसल प्रवीण ने 2018 में T10 लीग में हिस्सा लिया था जो भारतीय क्रिकेट नियमों के खिलाफ था क्योंकि इन नियमों के अनुसार कोई भी एक्टिव क्रिकेटर आईपीएल के अलावा किसी और लीग में भाग नहीं ले सकता था.