ICC क्रिकेट कमेटी के नए अध्यक्ष बन सकते है जयशाह: मीटिंग में पाकिस्तान की हुई बड़ी बेइ’ज्जती

रविवार को ICC ने ऐलान किया है कि BCCI सचिव जय शाह (Jai sah) को आईसीसी मैच क्रिकेट कमेटी में मेंबर बोर्ड प्रतिनिधि बनने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इस बात का अब आधिकारिक ऐलान हो चुका है.

कुछ ही समय पहले आईसीसी की मीटिंग में जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया था. हाल ही में बोर्ड ने आईसीसी मैच क्रिकेट कमेटी में जय शाह के अलावा अन्य कई नियुक्तियों को भी मंजूरी दी है.

जिसमें श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के साथ गैरी स्टीड का नाम भी शामिल किया गया है. इस संदर्भ में बीसीसीआई हमेशा अपने रुख में स्पष्ट कहा कि वह अपने व्यस्त कार्यक्रम में चार देशों के टूर्नामेंट नहीं खेलेगा.

इस बैठक के महत्वपूर्ण फैसले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा के चार देशों के टूर्नामेंट के प्रस्ताव को बोर्ड ने खारिज कर दिया तथा तटस्थ स्थलों पर भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की संभावनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगा दिया.

इसके अलावा इस बैठक में अंडर-19 महिला T20 world cup के पहले आयोजन की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को सौंपी गई जिसके तहत जनवरी में होने वाले इस आयोजन में 16 टीम भाग लेगी. अपने एक टूक‌ रूख के कारण कमेटी के इस फैसले की चर्चा विशेष तौर पर कई स्थानों पर हो रही है. जिसमें कई मीडिया ने भी इस रिपोर्ट को कवरेज दी है.

कुछ खेल प्रशंसक कमेटी के इस फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे कमेटी का भे’दभावपूर्ण निर्णय भी बता रहे हैं. लेकिन कमेटी के अपने फैसले पर पूर्ण मुहर लग चुकी है जिसमें किसी प्रकार के फेरबदल की गुंजाइश प्रतीत नहीं होती. बीसीसीआई अपने निर्णयों को लेकर काफी स’ख्त मिजाज बरतता है और उसमें किसी प्रकार की गुंजाइश नजर नहीं आती. खैर जो भी हो लेकिन का यह निर्णय पाकिस्तान खेल बोर्ड के लिए काफी असरदार जरूर रहा होगा. इसी वजह से सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है.