IPL ने उत्तराखंड के इस युवक को बना दिया रातों-रात करोड़पति, परिवार ने कहा यकीन नहीं होता….

जब आईपीएल का टूर्नामेंट शुरू होता है तो उसमें खेलने वाले खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात तो होती ही है. लेकिन जब से dream11 लीग की शुरुआत हुई है तब से पैसों की बरसात खिलाड़ियों के साथ ही साथ आम लोगों पर भी शुरू हो गई है.

वैसे तो हर किसी के नसीब में यह भी नहीं आता लेकिन हाल ही में dream11 लीग में उत्तराखंड के रहने वाले एक सामान्य नागरिक को रातोंरात करोड़पति बना दिया है. जिसके बाद कुछ लोग कह रहे हैं कि अगर यह खिलाड़ी आईपीएल में खेलता तो अभी से इतने पैसे नहीं मिल पाते.

कौन है यह खुशनसीब? जानकारी के अनुसार इस युवक का नाम ललित मोहन नैनवाल(Lalit Mohan nainwal) है जिसने हाल ही में dream11 से 2 करोड रुपए जीते हैं. इस बात की जानकारी ललित ने खुद दी है. आपको बता दें कि ललित उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं. मूल रूप से यह अल्मोड़ा जिले के चुन्नी के रहने वाले हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि ललित ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मैच में टीम बनाई थी जिसके बाद उन्हें 2 करोड़ से अधिक की धनराशि मिली थी. ललित ने इंडिया स्पीक से बात करते हुए बताया कि वह पिछले 5 साल से dream11 में टीम बना रहे हैं और इसी कड़ी में उन्होंने इस बार भी टीम मिलाई थी.

लेकिन इस बार उन्होंने टीम अपनी बेटी मालती नैनवाल के नाम से बनाई थी. फिर रात को उन्होंने कुछ नहीं देखा. सुबह पता चला कि वह करोड़पति बन चुके हैं. इस बात पर उन्हें पहले तो यकीन ही नहीं हुआ लेकिन बाद में पता चला कि यह बात बिल्कुल सच है.

ललित के परिवार वालों का कहना है कि उनके बेटे ने अपनी किस्मत के बदौलत पूरे परिवार को रातों-रात सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है और वह इस वजह से बेहद खुश हैं.