VIDEO: कप्तान राशिद ने पलटा अंपायर का फैसला, शमी के लिए कामयाब हुआ डीआरएस

टूर्नामेंट आई पी एल 2022 में टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और टीम चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai super kings) के बीच 29 वां मुकाबला महाराष्ट्र के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है. जिसमें टीम गुजराल टाइटंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.

बल्लेबाजी करते हुए टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. स्पष्ट है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा था.

इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin uthppa) शानदार परफॉर्मेंस करते हुए नजर आए थे लेकिन वह तीसरे ओवर में ही आउट होकर पवेलियन चले गए. लेकिन रॉबिन जिस तरह से आउट हुए थे वह काफी दिल चस्प रहा.

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान तीसरे ओवर की गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान में थे. उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद रॉबिन उथप्पा पर डाली जो उथप्पा के पेड से जा टकराई. जिसके बाद मैदान में स्थित अंपायर ने इसे नॉटआउट(not out) करार किया था लेकिन मोहम्मद शमी को पूरा विश्वास था कि रॉबिन उथप्पा एलबीडीडब्ल्यू (lbdw) आऊट है.

जिसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान रशीद खान ने भी अपने गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए रोबिन उथप्पा के खिलाफ DRS (Decision review system) लेने का निर्णय लिया. शमी की इस गेंद को रिवियू किया गया तो साफ देखा जा सकता था कि गेंद पेड से टकराई है और रोबिन उथप्पा आउट हो चुके हैं.

जिसके बाद तुरंत ही मोहम्मद शमी की इस बढ़िया गेंद और उथप्पा का विकेट लेने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान रशीद खान खुशी से झूमते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी और मोहम्मद शमी की तारीफ की.

वैसे यह मैच टीम चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में बने रहने के लिए काफी जरूरी था क्योंकि रविंद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम अब तक सिर्फ एक मुकाबला ही जीत पाई है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैच नहीं खेल रहे और उनकी जगह पर तेज गेंदबाज रशीद खान टीम की कप्तानी कर रहे हैं.