वीडियो: रविंद्र जडेजा ने लगाए 2 गेंदों में 2 छक्के तो खुशी से उछल उठी पत्नी

आई पी एल 2022 के सीजन 15 में 29 वें मुकाबले में टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai super kings) ने गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) के सामने जीत के लिए 170 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम अच्छा नहीं कर पाई. लेकिन मैच में टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा(Ravinder Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन किया.

रविंद्र जडेजा ने सीएसके की इनिंग के अंतिम ओवर में लॉकी फग्यूसन की गेंदों पर एक के बाद एक दो शानदार छक्के लगाए. जिनके दम पर ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 169 रनों का स्कोर कर पाई.

मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके दौरान पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी करनी थी लेकिन यह कुछ खास प्रदर्शन नहीं था. शुरुआत के ओवर में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दो विकेट पावरप्ले के दौरान ही गवां दिए.

लेकिन इसके बाद अंबाती रायडू और युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने टीम को संभाला. आखिर में डेथ ओवरों के समय रविंद्र जडेजा ने लौकी की तीन गेंदों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. यह तब हुआ जब चले सुपर किंग्स की पारी के बीस ओवर हो चुके थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे थे.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी यहां बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस और में भी लौकी ने यही प्रयास किया. ओवर की चौथी बॉल पर जुड़ेजा को लगभग 140kph की स्पीड से बॉल डिलीवर हुई लेकिन जडेजा ने खड़े-खड़े ही 91 मीटर का छक्का लगा दिया.

जडेजा के छक्का मारने के बाद लौकी ने एक बार फिर तेजी से गेंद फेंकी और कोटे के अंतिम ओवर में एक के बाद एक दो छक्के जड़ेजा ने फिर से लगा दिए. इस ओवर में लौकी ने पूरे 18 रन दिए वही जोड़े जाने अपने इनिंग में यहां 22 रन बनाए. मैच का परिणाम चाहे जो भी रहा हो लेकिन यह कहना लाजमी है कि रविंद्र जडेजा ने पूरी जी जान लगाकर इस मैच में अपना प्रदर्शन किया था.