क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों की एक बड़ी फैन फॉलोइंग होती इस बात में कोई दोहराय नहीं है कि क्रिकेट के खिलाड़ियों और जनता के बीच में एक अनूठा रिश्ता होता है जो जनता मैच के दौरान खिलाड़ियों के समक्ष पेश करती है.
कई बार तो ऐसे फैंस भी सामने आते हैं जिनकी मिसाले दी जाने लगती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है जब आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bengaluru) का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai super kings) के साथ हो रहा था.
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के डीवाई पाटील स्पोर्ट्स अकैडमी स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान सभी कैमरामैन की निगाहें उस वक्त एक फैन के पोस्टर पर जा टिकी जब उसने यह कहा कि वह तब तक शादी नहीं करेगी जब तक आरसीबी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत जाती.
अपने हाथ में ऐसा पोस्टर थामें यह लड़की मैच के दौरान आर सी बी का भ’यंकर समर्थन करते हुए नजर आ रही थी. जिसके बाद इस लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अमित मिश्रा का भी रिएक्शन इस तस्वीर पर आया जब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को साझा किया और लिखा कि इस लड़की के परिवार और माता-पिता उसको लेकर चिंतित है.
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग इसे फैन ऑफ द ईयर भी कह रहे हैं. साथ ही कुछ लोग मजाकिया अंदाज में यह भी कह रहे हैं कि यदि यह लड़की इस इंतजार में है कि आरसीबी आईपीएल की ट्रॉफी जीतेगी तो शायद उसे जिंदगी भर कुंवारा रहना पड़ेगा !
rcb
क्या रहा मैच का परिणाम? अगर बात करें मैच की तो बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस (fasp duplicas) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 216 रन बनाए जबकि इस मैच में चेन्नई ने 17 छक्के भी लगाए. वही बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर केवल 193 रन ही बना सकी.