पिछले कई सालों से आईपीएल के हर सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस बार आईपीएल 2022 में काफी कमजोर नजर आ रही है.
इस टूर्नामेंट को अब तक कुल अकेले 5 बार जीतने वाली टीम इस साल अपने शुरुआती पांच मुकाबलों में से एक भी जीत नहीं पाई है. इसीलिए टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर चर्चा हो रही है जिसको लेकर यह कहा जा रहा है कि इन तीन खिलाड़ियों के ना होने की वजह से इस सीजन में मुंबई इंडियंस ऐसा प्रदर्शन कर रही है.
1–राहुल चाहर (Rahul Chahar) आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले राहुल पिछले 4 सालों से मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हैं. मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने राहुल चाहर को दूसरी टीम में जाने दिया. लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह उनकी गलती सिद्ध हो रही है.
मुंबई इंडियंस की टीम में राहुल की जगह इस बार मुरुगुन अश्विन पर दांव खेला था जो अब तक कुछ खास प्रभावशाली फैसला नहीं सिद्ध हुआ है. राहुल ने अब तक टूर्नामेंट में 5 मुकाबले खेले हैं जिनमें से बहुत साथ विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि राहुल चाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नौवें पायदान पर है.
2–ट्रेंट बौल्ट ( Trent Boult):– इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने इस बार 8 करोड़ की बाजी लगाई थी लेकिन वह इस सीजन अवेलेबल ही नहीं है. पिछले साल आईपीएल में मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत ट्रेंट बौल्ट कर रहे थे और उनकी गेंदबाजी में टीम को पावरप्ले के दौरान बड़ी सफलता भी हासिल हुई थी. लेकिन अब ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रॉयल्स के हिस्सा बन चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट 7 विकेट के साथ दसवें पायदान पर है.
3–क्विंटन डी कॉक ( Quinton de Kock) :– साउथ अफ्रीका के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज क्विंटन पिछले साल तक मुंबई इंडियंस के हिस्सा रहे थे लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें टीम मुंबई इंडियंस ने नहीं लिया. पिछले साल तक विंटर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे लेकिन इस बार मुंबई ने ओपनिंग और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन को सौंप दी है. हिसार इस भूमिका में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एक युवा बल्लेबाज होने के साथ उन पर काफी द’बाव भी है. दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर का उनका बैलेंस भी बिगड़ चुका है.