पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) एक समय में खूब चर्चा का विषय बने रहे थे. श्रीसंत की टीआरपी उस समय बेहद ज्यादा बढ़ गई जब उन्होंने 2007 t20 विश्व कप में एक अहम भूमिका निभाई. हालांकि उसके बाद उनका करियर काफी वि’वादों में रहा. आईपीएल के दौरान भी श्रीसंत काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहे थे.
आईपीएल के टूर्नामेंट के दौरान हरभजन सिंह ने जब उन्हें थप्पड़ मार दी थी तो उन्हें जनता की खूब सहानुभूति मिली थी. लेकिन वह सहानुभूति गा’यब हो गई जब उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगा दिए. उन पर प्रतिबंध लग गया और क्रिकेट मैदान पर लाख कोशिश करने के बावजूद भी वह सफल वापसी नहीं कर सके.
हालांकि बहुत बेहतरीन खिलाड़ी थे लेकिन फिर भी उनकी कोशिशें नाकामयाब रही थी. श्रीसंत अब पिछली बातों को भुलाकर अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. आज हम आपको श्रीसंत की अरुण सिंह के साथ हुई बातचीत के कुछ अंश बताने जा रहे हैं.
श्रीसंत ने बताया आईपीएल की नीलामी में नहीं बिकने का मुख्य कारण !
श्रीसंत ने कहा कि पिछले 2 साल से वह आईपीएल में वापसी करना चाह रहे हैं जो नहीं हो सका. उनका कहना है कि शायद इनके पीछे उनकी बढ़ती उम्र है. जैसा कि सभी जानते हैं श्रीसंत अब 39 साल के हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है कि फ्रेंचाइजी युवा क्रिकेटर को ज्यादा मौके दे रही है और वह बढ़िया प्रदर्शन भी कर रहे हैं. यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक शुभ संकेत है.
श्रीसंत ने बताया उन्होंने आईपीएल से क्या खोया और क्या पाया ?
इस विषय में श्रीसंत ने कहा कि पंजाब की ओर से खेलते हुए 2008 में आखिरी समय तक पर्पल कैप मेरे पास थी. अंतिम समय में शेन वॉर्न और साहिल तनवीर मुझसे आगे निकल गए थे. शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों से काफी कुछ सीखने का मौका मिला. लेकिन सही समय पर समर्थन नहीं मिलने के कारण मुझे बहुत नुकसान हुआ है.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद सबसे ज्यादा किसका सपोर्ट मिला ?
इस विषय में श्रीसंत ने कहा कि उस वक्त मुझे मेरे परिवार, आदित्य वर्मा सर और खासकर मेरी पत्नी भुनेश्वरी कुमारी से मुझे काफी सपोर्ट मिला. मैंने तो क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था लेकिन मेरी पत्नी और मेरे अपनों ने मुझे एक मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरने को प्रोत्साहित किया. अपनों ने मुझे मुसी बत के समय टूटने से बचाया था.
क्रिकेट से अचा’नक संन्यास क्यों लिया ?
श्रीसंत से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केरल की ओर से रणजी में में 130 से 40 की स्पीड से गेंद डाल रहा था. मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबला हारने से मेरी टीम नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी. इसके बाद मैंने सन्यास लेने का फैसला कर लिया था. उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी उन्होंने ऐसा किया. मैं अभी 3 साल तक स्थानीय लीग खेलता रहूंगा. मुझे बीसीसीआई सचिव जय शाह से उम्मीद है कि उनकी देखरेख में युवा क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अच्छी पहचान बनायेंगे.
इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में कौन-कौन गेंदबाज शामिल हो सकते हैं ?
इस सवाल का जवाब देते हुए श्रीसंत ने कहा कि कुलदीप यादव ने शानदार वापसी की है. इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल और मोहम्मद शमी भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शमी तो टीम में रहेंगे लेकिन कुलदीप या चाहल में से किसी एक को ही लिया जाएगा.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और राहुल के फ्लॉप होने का असर क्या t20 वर्ल्ड कप पर पड़ेगा ?
इस पर श्रीसंत में कहा कि तीनों लीजेंड है और मुझे पूरा विश्वास है कि वह बढ़िया प्रदर्शन करके भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जीतवाएंगे.
यूज़वेंद्र चहल ने 2011 चैंपियनशिप लीग टी20 के दौरान खुद को बालकनी से लटकाए जाने का आरोप लगाया है इस पर आप क्या कहेंगे ?
इस विषय में श्रीसंत कहा कि 11 साल बाद इस तरह के गड़े मुर्दे उखाड़ने से चावल को कुछ हासिल नहीं होगा. यदि बात इतनी ही गं’भीर थी तो उन्हें उसी समय इस घटना के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि यह युजवेंद्र ने यह सब मजाक में बोला है.
क्रिकेट में आप का सबसे यादगार पल और भूल जाने वाला मूमेंट कौन सा है ?
इस प्रश्न का जवाब देते हुए श्रीसंत ने कहा कि 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिस्बा का यादगार कैच मैंने पकड़ा जिससे भारत चैंपियन बना और यह मूमेंट मेरे लिए सबसे खास है. लेकिन 2008 में हरभजन सिंह ने मुझे थप्पड़ मा’रा और मैं अब तक नहीं जान सका हूं कि यह क्यों था ? लेकिन मैं उस मोमेंट को भूल जाना चाहता हूं.
मलयालम में आप सात फिल्मों में काम कर चुके हैं, बॉलीवुड से ऑफर मिलने पर आप क्या करेंगे ?
इस प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मलयालम में टीम 5 मेरी हिट फिल्म रही है. अब तेलुगु फिल्म कर रहा हूं. आपको यह भी बता दूं की एक कॉमेडी फिल्म से बॉलीवुड में मेरी एंट्री होने वाली है जिसकी शूटिंग इसी साल जुलाई से होगी. फिलहाल मैं फिल्म का नाम नहीं बता सकता लेकिन मुझे उम्मीद है कि बिग बॉस और ख तरों के खिलाड़ी की तरह मेरी फिल्म भी हिट रहेगी.