ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप का सुपर 12 राउंड क्वालीफिकेशन चरण के समापन के बाद शुरू हो गया है। इस राउंड के लिए सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें प्रत्येक टीम पांच मैचों में प्रतिस्पर्धा करेगी। 23 अक्टूबर 2022 को भारतीय टीम अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम को अपना दूसरा मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच 30 अक्टूबर 2022 को खेला जाएगा। टीम 6 नवंबर को जिम्बाब्वे और उसी साल 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी।
1ST MATCH:- 23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान (PAK), दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
2ND MATCH:- 27 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड (NED), दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
3RD MATCH:- 30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका (SA), शाम 4.30 बजे, पर्थ
4TH MATCH:- 2 नवंबर बनाम बांग्लादेश (BAN), दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
5TH MATCH:- 6 नवंबर बनाम जिंबाब्वे (ZIM), दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न