आर्थिक तंगी में फैसला किया सिगरेट से दूरी बनाने का, 3 साल में बचा लिए 17 लाख रुपए

सिगरेट के पैकेट पर बड़े साफ शब्दों में लिखा होता है कि यह कैंसर को बढ़ा सकता है इसके अलावा इसकी लत की वजह से हमारे फेफड़े जल्दी खराब हो सकते हैं. इनके अलावा भी सिगरेट की लत अनेक प्रकार की बीमारियों को न्योता देती है.

आजकल के लोगों की घटती उम्र में भी बड़ा योगदान है सिगरेट जैसी चीजों का ही है. लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद भी इन विज्ञापनों का लोगों के दिमाग पर कोई असर नहीं पड़ता है और लोग धड़ल्ले से सिगरेट का सेवन करते हैं.

सेहत के अलावा यह हमारी जेब पर भी भारी होती है क्योंकि एक सिगरेट ₹10 से कम की नहीं मिलती. सिगरेट पीने वाले लोग दिन में लगभग 150-200 रूपए यूं ही खर्च कर देते हैं. कई लोग तो पूरे के पूरे पैकेट पी जाते हैं जो काफी सारा पैसे का खर्चा मांगता है.

ऐसा ही कुछ हुआ लंदन के रहने वाले एक शख्स के साथ जिसे सिगरेट पीने की बेहद बुरी लत थी. लेकिन अपनी इस लत की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा क्योंकि यह काफी मात्रा में सिगरेट पीता था.

धीमे धीमे उसे  एहसास हुआ कि सिगरेट की लत की वजह से वह कंगाल हो रहा है और उसके पास अब खोने को कुछ नहीं बचा.

आखिर कैसे भी करके इस व्यक्ति ने सिगरेट बंद करने का फैसला किया और सिगरेट में खर्च करने वाले पैसों को जमा करना शुरू किया. यह बेहद आश्चर्य की बात है कि इस व्यक्ति ने मात्र 3 साल में 17 लाख से भी ज्यादा रुपए जमा कर लिए. पैसे जमा करने से उसकी आर्थिक तंगी भी सुधरी और उसकी सेहत भी.