पेड़ पर उगता है यह अंडा? जाने क्या खास है अंडे में और कैसे उगता है यह?

क्या आपने कभी सोचा है कि अंडा पेड़ पर उगे? शायद ऐसा किसी ने भी ना तो सोचा होगा और ना ही कभी देखने की कल्पना की होगी! लेकिन हमें यह चीज देखने का जल्दी ही मौका मिल सकता है क्योंकि बाजार में बहुत जल्दी एक ऐसी तकनीक आने की संभावना है जिसके जरिए अंडा पेड़ पर उग सकेगा.

अगर ऐसा होता है तो यह कई प्रकार की चीजों की मान्यता बिल्कुल बदल कर रख देगा. जैसा कि हम सभी समझते हैं कि अंडा नॉन वेजिटेरियन होता है और यह एक जीव का अंश होता है लेकर अंडा पेड़ पर उग जाए तो शायद यह नॉन वेजिटेरियन की गिनती में नहीं आएगा और इसे भी शाकाहारी भोजन समझा जाएगा.

दावा किया जा रहा है कि अंडा बिल्कुल मुर्गी के अंडे की तरह ही होगा लेकिन यह वेजिटेरियन अंडा सोयाबीन के पौधे से बनेगा और इसे उडीन यूनिवर्सिटी के फूड साइंस विभाग में पढ़ने वाले कुछ विद्यार्थियों की टीम ने तैयार करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाले विश्व में यह पहले लोग होंगे.

केवल इतना ही नहीं इस शाकाहारी अंडे में पीली जर्दी भी मिलेगी जो बिल्कुल असली अंडे की तरह होगी. लेकिन इसे बनाने में जैल और वनस्पति तेल जैसे कुछ विशेष पदार्थों का प्रयोग किया जाएगा.

यह पूरी तरह से सेहत के लिए फायदेमंद ही बताया जा रहा है साथ में यह भी कहा जा रहा है कि इसे बनाने में फलीदार पौधों को आधार बनाया गया है ताकि इसकी विशेष शाखाएं निकल सके. जिस टीम ने इसे तैयार करने का दावा किया है उसने बताया है कि इसमें कुछ नमक की मात्रा भी मिलाई गई है ताकि यह वास्तविक अंडे जैसा स्वाद दे सके.

यूनिवर्सिटी टीम का यह प्रयोग कितना कारगर साबित होता है यह तो इस प्रोजेक्ट के मार्केट में आने पर ही पता चल सकेगा! अगर ऐसा सच में हो जाता है तो यह विज्ञान के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी सिद्ध हो सकता है.