भारत घूमने आयी विदेशी महिला को हो गया एक बिहारी लड़के से प्यार, बेगूसराय पहुँच कर ली शादी

हम अपने चारों ओर प्रेम में लोगों के एक के बाद एक अनूठे किस्से सुनते हैं. प्रेम में कई लोग एक के बाद एक अलग हरकतें करते हुए नजर आते हैं. इसीलिए कहा जाता है कि प्रेम अंधा होता है. इस वक्त प्रेमी जोड़े को एक दूसरे के अलावा और कुछ दिखाई नहीं देता है. और वे एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है. प्रेम का एक ऐसा ही अनूठा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से सामने आया है. जहां पेरिस की रहने वाली युवती अपने प्रेमी के लिए सात समंदर पार कर शादी करने पहुंची.

जानकारी के अनुसार पेरिस की रहने वाली “मैरी लोरी हेरल” बिहार के बेगूसराय जिले के कटरिया गांव में शादी करने पहुंची. जहां उन्होंने अपने प्रेमी कटरिया निवासी रामचंद्र शाह के बेटे राकेश कुमार के साथ संपूर्ण रीति रिवाज के साथ विवाह किया. मैरी अपनी शादी में पूर्ण परंपरागत कपड़ों में नजर आयी, इसके अलावा उन्होंने सनातन धर्म के सभी नियमों का पालन करते हुए शादी की सभी रस्में अदा की.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

मैरी के साथ उसके परिजन भी शादी में शरीक होने आए थे. यहां जब राकेश के अन्य रिश्तेदारों को उसके विवाह की खबर पता चली तो सभी उससे मिलने दौड़े आए. इस अनूठी शादी के बाद दर्शकों का तांता लगा हुआ है, बेगूसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इस अनूठे जोड़े को देखने के लिए उमड़ रहे हैं. इसी कारण राकेश कुमार की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

कैसे शुरू हुई थी “राकेश कुमार” और “मैरी” की प्रेम कहानी ?

जानकारी के अनुसार मैरी फ्रांस के पेरिस की रहने वाली है. जहां वे अपना खुद का एक व्यवसाय चला रही है. जबकि राकेश कुमार दिल्ली में रहकर टूरिस्ट गाइड का काम करते थे. 6 वर्ष पहले मैरी फ्रांस से भारत घूमने आई थी. इसी दौरान राकेश और मैरी की जान पहचान हुई थी. इस समय तक राकेश और मैरी अच्छे दोस्त बन गए थे.

जिसके बाद उनमे आपसी बातचीत बढ़ गई थी. दोनों में यह बातचीत कब प्रेम प्रसंग में बदल गई इसका उन्हें भी कोई अंदाजा नहीं था. जिसके बाद 3 वर्ष तक राकेश कुमार और मैरी लगातार संपर्क में रहे. इस समय तक उनका प्रेम बेहद प्रगाढ़ हो गया था. 3 वर्ष बाद मैरी ने राकेश कुमार को फ्रांस आकर उसके व्यवसाय में मदद करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- पत्नी नहीं आई पसंद तो दूसरे को बेच दिया, हुआ कई बार रे’प, घटना में नणद-नणदोई भी शामिल-

जिसके बाद राकेश कुमार दिल्ली से फ्रांस चले गए और अपनी प्रेमिका मैरी के साथ उसके व्यवसाय में मदद करने लगे. दोनों बिजनेस पार्टनर बन चुके थे. जब मैरी के माता-पिता को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी. जानकारी के मुताबिक दोनों पहले पेरिस में रहकर ही शादी करने वाले थे, लेकिन मैरी भारतीय परंपरा की शादियां ज्यादा पसंद करती है. इसलिए उन्होंने भारत आकर शादी करने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम लड़के से शादी के लिए हिन्दू लड़की ने घरवालों को मना लिया, कार्ड भी छप चुके थे लेकिन..

शादी के कुछ दिन बाद मैरी राकेश कुमार के साथ वापस पेरिस लौट गई है. दोनों वहीं रहकर अपना व्यवसाय चलाएंगे. जबकि राकेश के परिवारजनों ने इस बात पर बेहद खुशी जाहिर की है, उनका कहना है कि हम अपने बेटे को उसके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हमारी बहू और बेटा हमेशा साथ रहकर जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल करें हमारा यही सपना है.