“सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई..……….!! यह गाना आज भी धड़ल्ले से लोग सुनते हैं, इस गाने को सुनने पर आपके दिमाग में सबसे पहले किसका चेहरा उतरता है? ज्यादातर लोगों के मन में यह गाना सुनते ही मशहूर अदाकारा “दिव्या भारती” का ख्याल आ जाता है.
फिर कुछ लोगों को याद आता है कि दिव्या भारती तो हमारे बीच अब है ही नहीं. ऐसी स्थिति में शायद हम थोड़ा अफसोस जताते हैं, उनकी मृत्यु के इतने सालों बाद भी लोग उनके दीवाने हैं, तो सोचिए उस दौर में लोगों के मन में दिव्या भारती के लिए क्या भावना रही होगी?
लेकिन सच्चाई तो इतनी सी है कि दिव्या भारती सालों पहले दुनिया को अलविदा कह कर चली गई थी. दिव्या भारती ने 1990 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था, और मात्र 2 सालों में उन्होंने अपने करियर में वह मुकाम हासिल किया जो शायद बड़े बड़े सितारे भी ना कर पाए हो.
दिव्या भारती ने दीवाना, विश्वात्मा, शोला और शबनम, रंग जैसी 20 सुपर हिट फिल्मों में काम किया था. और 1993 तक दिव्या भारती सिनेमा जगत की शहजादी बन चुकी थी, उस वक्त उनकी उम्र महज 19 साल थी. इस दरमियान उन्होंने 12 से ज्यादा फिल्मों के लिए साइन कर रखा था और 10 अन्य फिल्मों की शूटिंग चल रही थी.
लेकिन 5 अप्रैल 1993 को यह सब फीका हो गया, क्योंकि 5 अप्रैल 1993 को महज 19 साल की अवस्था में मशहूर अदाकारा का निधन हो गया. 7 अप्रैल 1993 को जब उनका अंतिम संस्कार किया गया तब उनकी अर्थी के पीछे लाखों लोगों की भीड़ लग गई थी, लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है? मुंबई के वर्सोवा से श्मशान घाट तक लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. घटना के बाद मुंबई समेत पूरे देश में उनके चाहने वालों के बीच हलचल होने लग गई.
“दिव्या भारती” का जीवन सफर :– दिव्या भारती उस समय की सबसे मशहूर अदाकारा थी. जब उनकी फिल्म “शोला और शबनम” की शूटिंग चल रही थी तब गोविंदा के जरिए उनकी मुलाकात “साजिद नाडियाडवाला” से हुई थी.
इस दौरान दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई, दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला ने शादी करने का फैसला किया. 10 मई 1992 को दोनों ने शादी कर ली, लेकिन दोनों ने मुस्लिम तौर तरीके से शादी की थी इसलिए साजिद और दिव्या भारती का निकाह पढ़ाया गया था.
इसी के साथ दिव्या भारती ने इस्लाम कबूला और साजिद नाडियाडवाला ने उनका नाम “सना नाडियाडवाला” रख दिया. लेकिन दोनों ने शादी बेहद गुप्त तरीके से की थी, उस समय किसी को भी यह पता नहीं था कि दिव्या भारती और साजिद की शादी हो चुकी है.
शादी के बाद साजिद नाडियाडवाला ने दिव्या भारती को एक फ्लैट दिया था जो मुंबई के वर्सोवा में स्थित था. यह फ्लैट तुलसी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर था. और यहां दिव्या भारती अकेली रहती थी. कुछ समय बाद दिव्या भारती ने स्वयं अपना दूसरा फ्लैट खरीदने का निश्चय किया, और दिव्या यह फ्लैट छोड़कर जाने की तैयारी कर रही थी. यह बात 4 अप्रैल की है जब हैदराबाद में शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट आ गई थी इसलिए वह अपने घर में आराम कर रही थी. इसलिए 5 अप्रैल के दिन में दिव्या अपने घर पर ही थी और उन्होंने शूटिंग को 1 दिन आगे खिसका दिया था.
क्या हुआ था “5 अप्रैल 1993” को ?– जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल के दिन दिव्या भारती को उनकी दोस्त और उनकी फैशन डिजाइनर “नीता लुल्ला” ने फोन किया की तुम्हारी आगामी फिल्म के लिए ड्रेस डिजाइन करनी है. दिव्या भारती ने इस बात के लिए हां भर दी और नीता लुल्ला को अपने घर बुला लिया, शाम तक नीता लुल्ला अपने पति श्याम के साथ दिव्या भारती के घर पहुंची. क्योंकि नीता दिव्या की दोस्त भी थी इसलिए दोनों में गपशप शुरू हुई. सभी लोग बातें करने बैठ गए. इसी दौरान दिव्या ने अपने घर की पुरानी मेड को स्नैक्स बनाने के लिए कह दिया.
बातों ही बातों में नीता लुल्ला और दिव्या भारती ने शराब की बोतलें खोली और पैग लगाने शुरू कर दिए. इस बीच दिव्या भारती बार-बार अपनी मेड से स्नेक्स मंगवा रही थी. रात के लगभग 11:00 बज चुके थे और दिव्या भारती, नीता लुल्ला और उनके पति श्याम लुल्ला तीनों ही ड्राइंग रूम में बैठे मौज मस्तियां कर रहे थे. इस समय तक दिव्या भारती ने बेहद शराब पी ली थी.
रात 11:00 बजे के बाद दिव्या भारती अचानक उठ कर रसोई की तरफ गई. दिव्या भारती के फ्लैट की रसोई की खिड़की खुली थी, उस पर कोई मजबूत जाली या दरवाजा नहीं था. जल्दी ही उनके चीखने की आवाज आई, क्योंकि दिव्या भारती उस खिड़की से नीचे गिर चुकी थी और वह सीधा पार्किंग में जाकर गिर गई. जहां पीठ के बल गिरने पर उनके शरीर से खून आने लगा था.
चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग नीचे इकट्ठा हुए और उन्होंने देखा कि दिव्या भारती नीचे गिरी हुई है, उन्हें जल्दी ही कुपर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मौत होने के बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस समझ नहीं पा रही थी कि आखिर यह कैसे हो सकता है? आखिर कैसे दिव्या भारती खिड़की से नीचे गिर सकती है? क्या उन्हें किसी ने धक्का दिया या दिव्या भारती ने आत्महत्या कर ली या यह मात्र एक दुर्घटना थी ?
जांच पड़ताल में क्या सामने आया ?– पुलिस ने अब “दिव्या भारती केस” पर जांच पड़ताल शुरू कर दी, इसलिए पुलिस ने दिव्या भारती के परिवारजनों के साथ ही अन्य कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. जांच पड़ताल में उनके सामने दिव्या भारती के शादी की बात आई, तब उन्होंने ऐसा साजिद नाडियाडवाला को शक के घेरे में लिया और उससे पूछताछ शुरू की.
उस समय यह बात सामने आई कि साजिद नाडियाडवाला के अंडरवर्ल्ड से संपर्क है, इसके अलावा और यह भी बात सामने आई कि साजिद नाडियाडवाला की मां और दिव्या भारती के बीच संबंध ठीक नहीं थे. और इसी वजह से साजिद नाडियाडवाला पर अपने परिवार का दबाव था क्योंकि उन्होंने दिव्या से शादी कर ली थी.
दिव्या भारती के घर में काम करने वाली मेड ने बताया कि खिड़की पर भले ही कोई जाली या दरवाजा नहीं हो लेकिन उस खिड़की पर एक ऑटो स्टोपर पर लगा हुआ था, जब कोई से बाहर से धक्का देता तो वह अपने आप बंद हो जाती. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिस दिन दिव्या भारती उस खिड़की से नीचे गिरी उस दिन खिड़की पर ऑटो स्टोपर पर नहीं था.
केवल इतना ही नहीं नीचे पार्किंग में हमेशा गाड़ियां खड़ी होती थी लेकिन उस दिन नीचे पार्किंग में एक भी गाड़ी खड़ी नहीं थी. इसलिए सीधे जमीन पर गिरने के कारण दिव्या की मृत्यु हो गई. इसलिए पुलिस के सामने सारे सबूत यही इशारा कर रहे थे कि दिव्या की मौत एक साजिश है, लेकिन फिर भी जांच पड़ताल के दौरान पुलिस के हाथ ऐसा कोई सबूत नहीं लगा जिससे यह साबित हो सके कि किसी ने जानबूझकर दिव्या भारती को नीचे धक्का दिया हो.
पुलिस ने लगातार 5 साल तक इस केस को आत्महत्या, दुर्घटना और कत्ल की निगाहों से देखा. इस दौरान लगातार दिव्या भारती के पति साजिद नाडियाडवाला शक के घेरे में रहे, लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ कोई ऐसा ठोस सबूत नहीं लगा जिससे यह साबित हो सके कि दिव्या भारती की मौत क्यों हुई? अंत में 5 साल बाद 1998 में पुलिस ने कहा कि ऐसा अनुमान है की “दिव्या भारती ने उस दिन बेहद शराब पी रखी थी और शायद वह खुली खिड़की पर जा बैठी. इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह सीधा नीचे आ गिरी”. यानी पुलिस ने अंत में दिव्या भारती की मौत को एक दुर्घटना करार कर दिया था. इसके साथ ही सिनेमा जगत की मशहूर हीरोइन की मृत्यु की फाइल बंद हो गई और आज तक कोई नहीं जानता कि उनकी मौत की असल वजह क्या थी?