“Miss World” और “Miss Universe” में बड़ा कौन होता है, क्या अंतर है इनमें?

हाल ही में भारत की “हरनाज कौर संधू” ने “मिस यूनिवर्स” (Miss universe) का खिताब जीता है. इससे पहले 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब जीता था.

इसी कारण कई लोग इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर Miss World और Miss universe में क्या अंतर होता है? अगर मोटे तौर पर बात की जाए तो मिस यूनिवर्स का मतलब होता है “ब्रह्मांड सुंदरी” जबकि मिस वर्ल्ड का मतलब होता है “विश्व सुंदरी”.

लेकिन वास्तव में दोनों ही केवल सौंदर्य प्रतियोगिताएं हैं जो हर वर्ष आयोजित की जाती है. मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की शुरुआत 1951 में यूनाइटेड किंगडम में की गई थी. यह विश्व की सबसे पुरानी सौंदर्य प्रतियोगिता है जिसकी शुरुआत Eric Morley नामक एक व्यक्ति ने की थी.

उनकी मृत्यु के पश्चात वर्तमान में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की हेड उनकी पत्नी जूलिया मोर्ले (Julia Morley) है.वहीं दूसरी ओर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत मिस वर्ल्ड के अगले ही साल यानी कि 1952 में की गई थी.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत कैलिफोर्निया में यूनाइटेड स्टेट द्वारा की गई थी. मूल रूप से इस प्रतियोगिता की शुरुआत कपड़ों की एक कंपनी ने की थी, लेकिन 1996 में डोनाल्ड ट्रंप ने इस प्रतियोगिता को अपने अंदर ले लिया.

दोनों ही प्रतियोगिताएं अलग-अलग देशों द्वारा अलग-अलग जगहों पर आयोजित की जाती है. जिसमें हर साल लगभग 100 से ज्यादा देशों की महिलाएं हिस्सा लेती हैं. इस प्रतियोगिता में मूल रूप से एक प्रतिभागी को अपना व्यक्तित्व दिखाना होता है.

उनके सौंदर्य से लगाकर उनकी सृजनात्मकता एवं उनकी प्रतिभा तक का आंकलन इन प्रतियोगिताओं में किया जाता है. विभिन्न तरह के सवाल पूछे जाते हैं एवं विभिन्न तरह के इंटरव्यू राउंड इन प्रतियोगिताओं में आयोजित किए जाते हैं.

जो प्रतिभागी प्रतियोगिता जीत जाता है उसे ताज पहनाया जाता है एवं इनाम के तौर पर एक मोटी राशि भी दी जाती है. इस वर्ष इस वर्ष का चार्ज भारत के हिस्से में आया है इसीलिए वर्तमान में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारत ने दो बार और मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है. सुष्मिता सेन, लारा दत्ता के बाद 2021 में हरनाज कौर संधू ने इस खिताब को जीतकर भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है.