अक्सर हम कई विवाहित जोड़ों के बीच विवादों के किस्से सुनते हैं, विवाद जब ज्यादा बढ़ जाए तो बात तलाक पर भी पहुंच जाती है. लेकिन मध्यप्रदेश के भिंड से एक दिलचस्प मामला सामने आया है.
यहां एक महिला ने अपने पति के होते हुए दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद पति शिकायत लेकर DSP ऑफिस पहुंचा. जब उसकी पत्नी को वहां बुलाया गया तो उसका कहना है कि मुझे अपना पहला पति पसंद नहीं है और मैंने दूसरी शादी कर ली है.
आइए जानते हैं घटना को विस्तार से: मध्यप्रदेश के भिंड के ग्रामीण इलाके मैं रहने वाले धर्मेंद्र जाटव की 4 साल पहले राखी नाम की एक महिला से शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद दोनों में विवाद होने लगे.
लगातार बिगड़ते हुए रिश्ते की वजह से दोनों ने बिना तलाक लिए अलग अलग रहना शुरू कर दिया. जिसके बाद धर्मेंद्र अपनी पत्नी के भरण-पोषण का खर्चा उठाता था. वह हर महीने अपनी पत्नी को पैसे देता था.
धर्मेंद्र जाटव के परिवारजनों को लग रहा था कि शायद ही दोनों में जल्दी सुलह हो जाएगी. लेकिन एक दिन धर्मेंद्र को खबर लगी कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है.
उसे पता लगा कि उसकी पत्नी ने कई महीनों पहले शादी कर ली है. साथ ही यह भी कि उसकी पत्नी अब गर्भवती भी है. जिसके बाद धर्मेंद्र तुरंत शिकायत लेकर DSP ऑफिस पहुंचा. जहां उसने DSP पूनम थापा से न्याय की गुहार लगाई. पूनम थापा ने राखी और उसके दूसरे पति को बुलवाया.
जब राखी से इस मामले में पूछा गया तो उसका कहना है कि मुझे अपना पहला पति पसंद नहीं है. मैं उसके साथ भी नहीं रहती हूं. इसके साथ ही उसने अपने पहले पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया.
इस बात पर धर्मेंद्र का कहना है कि यदि उसे दूसरी शादी करनी थी तो पहले उसे तलाक देना चाहिए था, इसके अलावा जब पहली शादी में तलाक नहीं हुआ तो दूसरी शादी कैसे मान्य है? धर्मेंद्र का कहना है कि मैं इसे हर महीने भरण पोषण के पैसे देता हूं, तो यह मेरी पत्नी बन कर भरण पोषण क्यों उठाती है?
जबकि राखी के दूसरे पति ने यह बताया कि उसे अपनी पत्नी की पहली शादी की कोई जानकारी नहीं है. उसका कहना है कि राखी ने मुझे इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया, साथ ही मुझे राखी के भरण-पोषण के पैसों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है.
मैंने राखी से कोर्ट मैरिज की है जिसके बाद हम दोनों ने मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ शादी की है. राखी ने भी आगे अपने पति को कहा कि अब हम दोनों का कोई लेना-देना नहीं है, तुम अपनी जिंदगी में खुश रहो.
जिसके बाद DSP पूनम थापा खुद थोड़ा कंफ्यूज हो गई. लेकिन उन्होंने धर्मेंद्र जाटव को आश्वासन दिया कि संपूर्ण वैधानिक कार्यवाही के साथ जांच की जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र जाटव को अब आगे कोई भरण-पोषण ना देने की हिदायत दी है. उनका कहना है कि महिला ने अपनी मर्जी से दूसरी शादी की है और उसी स्थिति में जब वह धर्मेंद्र के साथ नहीं रहती थी. ऐसी स्थिति में धर्मेंद्र जाटव और राखी दोनों का पक्ष अपनी अपनी जगह ठीक है, क्योंकि राखी ने अपने दूसरे पति से कोर्ट मैरिज की है इसलिए उसके पास रजिस्टर्ड शादी का सबूत भी है.