13 अक्टूबर 2021 की सुबह इंदौर के पोलो ग्राउंड में एक लाश पड़ी मिली, लाश पर चाकू के वार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस लाश की शिनाख्त आकाश मेडिकिया के रूप में की.
व्यक्ति के शरीर पर गहरे चाकू के घाव स्पष्ट दिखाई दे रहे थे जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद इस व्यक्ति के साथ लूटपाट हुई है. आकाश मेडिकिया के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई जिसके बाद उसके परिवार ने अस्पताल में आकर उसकी शिनाख्त की.
जांच पड़ताल में पुलिस के सामने आया कि आकाश मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है, और 1 साल पहले ही वह अपनी मां, पत्नी और बहन के साथ इंदौर शिफ्ट हुआ था. उसके परिजनों ने आगे बताया कि उज्जैन में उनका प्रिंटिंग का काम था, लेकिन कोरोना काल में काम चौपट होने की वजह से उन पर काफी कर्ज हो गया था.
जिसके बाद काम की तलाश में आकाश अपने परिवार के साथ इंदौर आ गया. यहां आकर उन्होंने एक किराए का मकान लिया और आकाश ने एक BPO में काम करना शुरू किया. पूछताछ के दौरान उसके परिवार वालों ने यह भी बताया कि आकाश की कोरोना की पहली लहर के बाद ही शादी हुई थी.
आकाश ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली वर्तिका से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद इंदौर आने पर आकाश की पत्नी वर्तिका ने भी काम करना शुरु कर दिया, वर्तिका इंदौर से थोड़ी दूर देवास के अमलतास अस्पताल में एचआर के तौर पर काम कर रही थी.
परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने लगाया कि शायद आकाश की हत्या उन लोगों ने कर दी है जिनसे आकाश ने कर्ज ले रखा था! जब पुलिस ने मामले के इस एंगल की जांच पड़ताल की तब भी उनके सामने कुछ खास सबूत हाथ नहीं लगे. क्योंकि जानकारी में उनके सामने आया था कि आकाश पर कर्ज अवश्य था लेकिन वह लगातार अपना कर्ज उतार रहा था.
जिसके बाद पुलिस ने आकाश और उसकी पत्नी वर्तिका के आपसी रिश्तो को टटोलने का फैसला किया. पुलिस ने आकाश के सभी घरवालों की कॉल डिटेल निकलवाई, जिसके बाद आकाश की पत्नी वर्तिका की कॉल डिटेल देखने के बाद पुलिस को उस पर शक हुआ. क्योंकि वर्तिका की बार-बार एक मनीष नाम के व्यक्ति से बातचीत होती थी.
जब पुलिस ने किया “मौत की साजिश” का पर्दाफाश: जिसके बाद पुलिस ने आकाश की पत्नी वर्तिका और मनीष को पूछताछ के लिए बुलवाया. जब पुलिस ने उन दोनों के सामने उन की कॉल डिटेल्स रखी तब दोनों ज्यादा देर तक अपना जुर्म नहीं छुपा सके. पुलिस की कड़ी पूछताछ में वर्तिका ने बताया कि कोरोना की पहली लहर के दौरान उसने आकाश से शादी की थी.
लेकिन कुछ ही समय बाद आकाश का काम बंद हो गया था और उस पर बेहद कर्ज हो गया. अपने पति की मदद के लिए वर्तिका ने काम शुरू किया, और उसे अमलतास अस्पताल में 17000 की नौकरी पर रख लिया गया.
उसी अस्पताल में मनीष भी काम करता था, और काम के दौरान ही उसकी मुलाकात मनीष से हुई. कुछ ही समय बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और मनीष और वर्तिका में प्रेम प्रसंग चालू हो गया.
जिसके बाद कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वर्तिका ने मनीष के साथ समय बिताने के लिए यह बहाना बनाया की कोरोना के कारण हॉस्पिटल में काम ज्यादा रहता है इसलिए वह रोज देवास से आना जाना नहीं कर सकती.
वर्तिका ने कहा कि अब से वह केवल 15 दिन में एक बार इंदौर आएगी, इस बात को उसके पति आकाश ने मान लिया था. जिसके बाद वर्तिका ज्यादा से ज्यादा देवास ही रहने लगी, और इसी दौरान उसका मनीष से संपर्क प्रगाढ़ हो गया.
जब पति आकाश को पता लगा वर्तिका के अफेयर के बारे में: कुछ दिनों तक तो सब सामान्य रहा लेकिन जब 2 अगस्त 2021 को वर्तिका आकाश के साथ इंदौर में थी तब आकाश ने वर्तिका के फोन में व्हाट्सएप चैट देख ली. उस वक्त आकाश को अपनी पत्नी वर्तिका और मनीष के संबंध के बारे में पता लग गया.
लेकिन उस वक्त वर्तिका ने किसी तरह आकाश को मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना. आकाश और वर्तिका के बीच इस बात को लेकर बहुत झगड़ा हुआ, और अच्छी खासी कहासुनी हो गई. अब आकाश वर्तिका पर बेहद शक करने लगा था, लेकिन कर्ज की वजह से वह उसे नौकरी छोड़ने के लिए नहीं कह सकता था. क्योंकि उसके पैसों से वह कर्ज चुका रहा था.
अपने पति के साथ बहस बाजी के बाद जब वर्तिका वापस देवास पहुंची तो उसने सारी घटना के बारे में मनीष को बताया. लेकिन अपनी पत्नी की करतूतों के बारे में पता लगने के बाद आकाश अब उसे दिनभर वीडियो कॉल करने लगा था.
वह वर्तिका को हर समय वीडियो कॉल करके पूछताछ करता रहता था. आकाश का जब मन करता है तब वह वीडियो कॉल करके उससे पूछताछ करने बैठ जाता. वीडियो कॉल नहीं उठाने पर आकाश कभी भी देवास पहुंच जाता था. वर्तिका का कहना है कि वह अपने पति की इस जासूसी से तंग आ चुकी थी.
जिसके बाद उसने अपने पति को मार डालने की योजना बनाई. उसने मनीष को अपने इस प्लान में शामिल कर लिया. कुछ समय बाद मनीष ने अपने इस प्लान में हॉस्पिटल सिक्योरिटी इंचार्ज जीतू को भी शामिल कर लिया. जीतू ने अपनी जान पहचान के एक बाउंसर अर्जुन मंडलोई को आकाश की हत्या की सुपारी दी, अर्जुन मंडलोई ने अंकित पंवार नाम के एक व्यक्ति के साथ मिलकर यह काम किया. दोनों ने मिलकर आकाश को चाकू से रौंदकर मार डाला.
बरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. आकाश की माता और बहन पहले ही आकाश की मौत से बेहद आहत थी, लेकिन जब उन्हें वर्तिका के इस कर्मकांड के बारे में खबर हुई तो उनके दुखों का ठिकाना नहीं रहा. बेटे की निर्मम हत्या से उसकी मां और बहन बिल्कुल बेसहारा हो चुकी है, दोनों पुलिस प्रशासन से वर्तिका के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है.