बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं. कुछ ही समय पहले अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक के बाद उन्हें कई विवादों का सामना भी करना पड़ा था.
लेकिन वहीं आमिर खान अपने परिवार के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं वहीं उन्हें काफी बार अपने बच्चों के साथ स्पोट भी किया गया है. इसी कड़ी में आमिर खान की बेटी इरा खान भी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है और सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि इरा खान आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी है. रीना और आमिर खान का साल 2002 में तलाक हो गया था. लेकिन रीना के बेटे जुनैद और बेटी इरा अक्सर अपने पिता के साथ देखी जाती है. सोशल मीडिया पर भी रीना काफी ज्यादा एक्टिव है और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग भी है.
इस साल ईद के मौके पर भी सोशल मीडिया पर इरा की कई तस्वीरें वायरल हुई थी. अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ भी देखी गई थी. इरा खान लंबे समय से नूपुर शिखरे को डेट कर रही है और सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें भी पोस्ट करती है.
वही नूपुर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इरा और उनकी तस्वीरें आसानी से देखी जा सकती है. दोनों को कपल एक दूसरे के साथ काफी मौज मस्ती करते नजर आते हैं साथ ही उनके बीच में बॉन्डिंग भी काफी गहरी प्रतीत होती है.
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इन्हें कई प्रतिक्रियाएं भी मिली है और लोगों ने इनकी जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया है. वही वर्क फ्रेंड की बात करें तो इरा ने फिलहाल यूरेपीड्स मेडिया के एक रूपांतरण के साथ अपने डायरेक्शन में करियर की शुरुआत की है. इसका प्रीमियर साल 2019 में कई शहरों में हुआ था. आपको बता दें कि इसके अलावा इरा ने म्यूजिक कोर्स भी किया है.