बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हमेशा अपने संयुक्त परिवार के लिए जाने जाते हैं. जहां आजकल के मॉडर्न पढ़े-लिखे लोग परिवार से दूर भागने का प्रयास करते हैं वही बच्चन परिवार एक ही छत के नीचे मेलजोल से रहता है.
अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी और बेटे से तो अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते ही हैं लेकिन वह अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ भी काफी ज्यादा घुले मिले हुए हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन अपनी इकलौती पोती आराध्या पर भी जान छिड़कते हैं.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ शादी की थी. शादी के तकरीबन 4 साल बाद साल 2011 में ऐश्वर्या राय ने एक बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम आराध्या रखा गया. पोती पाने की खुशी में पूरा बच्चन परिवार काफी उत्साह से भर गया था और अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले जलसा में एक शानदार जश्न का आयोजन भी किया था.
ऐश्वर्या ने चुनी नॉर्मल डिलीवरी
इस जश्न के दौरान अमिताभ बच्चन ने पोती प्राप्त होने की खुशी जताई इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहू ऐश्वर्या की प्रसव पीड़ा के बारे में भी बातचीत की. अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी बहू ऐश्वर्या बिल्कुल उनकी बेटी जैसी है. वह एक बहादुर महिला है. क्योंकि जहां आजकल की युवतियां ज्यादातर C-Section और अन्य कई प्रकार की सर्जरी करवाकर बच्चे को जन्म देती है वहीं ऐश्वर्या ने नॉर्मल डिलीवरी को चुना.
नहीं ली किसी प्रकार की दर्द निवारक दवाई
बिग बी ने कहा कि दर्द के चलते हम 14 नवंबर की रात को ऐश्वर्या को अस्पताल लेकर गए थे. लेकिन ऐश्वर्या ने 16 नवंबर की सुबह बच्चे को जन्म दिया था. ऐश्वर्या काफी दर्द में थी और ऐन मौके पर उन्हें कई घंटों तक प्रसव पीड़ा का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बावजूद भी ऐश्वर्या राय ने किसी भी प्रकार के दर्द निवारक को लेने से साफ मना कर दिया. जो वाकई काबिले तारीफ है.
भावुक हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन समेत पूरा परिवार ऐश्वर्या के साथ बैठा रहा और बाद में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी के संग बच्ची को गोद में उठाकर घर ले कर आए. अमिताभ बच्चन इस वाकिये का जिक्र करते हुए काफी भावुक होते हुए भी नजर आए और उन्होंने कहा कि इसके लिए वह ऐश्वर्या का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.