बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही आज फिल्मों में नजर नहीं आती है लेकिन बावजूद इसके ऐश्वर्या राय की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ऐश्वर्या राय की जगह बॉलीवुड में कोई नहीं ले सकता.
इसलिए अब इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि ऐश्वर्या फिल्मों में काम करती है या नहीं. उनकी फैन फॉलोइंग सालों से बनी हुई है और वह बनी रहेगी. इसीलिए तो ऐश्वर्या राय के जीवन से जुड़ी तमाम चीजें लोग बेहद उत्सुकता से जानना चाहते हैं. वैसे तो आपने अदाकारा की कई तस्वीरें देखी होगी.
जिसमें वह हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आती है लेकिन हम आज आपको ऐश्वर्या राय की ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो शायद आपने पहले ना देखी हो. यह तस्वीरें तकरीबन 25 साल से ज्यादा पुरानी है और ऐश्वर्या उनमें काफी सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
आपको बता देंगे ऐश्वर्या राय की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर फोटोज बॉलीवुड डायरेक्टर नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर की है. इन तस्वीरों में ऐश्वर्या साड़ी पहने क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही हैं वहीं दूसरी फोटो में वह काफी सिंपल साड़ी पहनकर पोज देती हुई नजर आती है. ये तस्वीरें ऐश्वर्या राय के मॉडलिंग के दिनों की है जब वह बॉलीवुड में एक बड़ा चेहरा नहीं थी.
कुछ फोटोस में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बच्चन साड़ी पहनकर उसका पल्लू हवा में लहराते हुए पोज देती है. वहीं दूसरे फोटो में देखा जा सकता है कि वह बैंगनी कलर के ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी पहने हुए पहने हुए दिखाई देती है.
वहीं एक अन्य फोटो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई दे रही है. इस कवर पेज पर ऐश्वर्या के साथ एक्टर अनिल कपूर और अक्षय खन्ना भी दिखाई देते हैं. वहीं दूसरी फोटो में ऐश्वर्या अर्जुन रामपाल के साथ कोर्ट पहने हुए पोज दे रही है.