कहा जाता है जब भी कोई व्यक्ति किसी सरकारी नौकरी विशेषकर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करता है तो उसकी जिंदगी मानो वैराग्य बन जाती है. ऐसे में फैशन वैशन से तो मानो उनका तालुकात ही छूट जाता है.
शायद लोगों के जहन में इस बात की कल्पना भी मुश्किल है कि किस प्रकार से एक फैशन पसंद आदमी इतनी बड़ी परीक्षा पास कर सकता है! अक्सर इस बात को असंभव ही माना जाता है लेकिन यूपीएससी की सिविल सर्विसेस परीक्षा 2019 में चयनित उम्मीदवारों में से सबसे चौंका’ने वाला नाम ऐश्वर्या श्योराण का था.
ऐश्वर्या मूल रूप से राजस्थान के चूरू की रहने वाली है. वह चूरू जिले के राजगढ़ उपखंड के गांव चुबकिया ताल की रहने वाली है. परिणाम आने से पहले तक सभी लोग ऐश्वर्या को बतौर मॉडल जानते थे क्योंकि ऐश्वर्या मॉडलिंग में अपनी दिलचस्पी रखती थी और उसने मॉडल के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी.
मगर 4 अगस्त 2020 को यूपीएससी का परीक्षा परिणाम आते ही ऐश्वर्या की पहचान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर के तौर पर हो गई. केवल इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने अखिल भारतीय स्तर पर 93 रैंक हासिल करके महान सफलता हासिल की.
ऐश्वर्या का मॉडल के तौर पर करियर !
जानकारी के लिए बता दें कि ऐश्वर्या ने फेमिना मिस इंडिया 2016 में हिस्सा लिया था और वह फाइनलिस्ट रही थी. इसके अलावा 2015 में मिस दिल्ली का खिताब भी उन्होंने ही जीता. ऐश्वर्या 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश भी रह चुकी है. केवल इतना ही नहीं 2016 में मुंबई में आयोजित लैक्मे फैशन वीक जो देश का सबसे बड़ा फैशन शो है ऐश्वर्या उसमें सबसे न्यू मॉडल थी.
केवल इतने समय तक की तैयारी!
बता देंगे ऐश्वर्या ने साल 2018 में मॉडलिंग से थोड़ा ब्रेक लिया और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला कर लिया. इसके लिए पहले उन्होंने यूपीएससी का सिलेबस को समझा और फिर तैयारी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने घर ही रहने का फैसला किया और उन्होंने कोई कोचिंग भी नहीं ली.
उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में प्रारंभिक और मेंस परीक्षा में सफलता हासिल की. केवल इतना ही नहीं पहले ही प्रयास में उन्होंने संपूर्ण परीक्षा पास भी कर ली और 93 रैंक हासिल की.