बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वर्तमान में पूरे बॉलीवुड में अक्षय कुमार एकमात्र ऐसे अभिनेता है जो प्रत्येक वर्ष तीन से चार फिल्में बनाते हैं. अक्षय कुमार की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है उसका कारण यह है कि अक्षय कुमार के द्वारा बनाउ गए फिल्में बेहद पसंद करते हैं.
लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि अक्षय कुमार आज जिस मुकाम पर खड़े हैं उन्हें यह एक-दो दिन में नहीं मिल पाया. बल्कि इसके लिए उन्हें लंबी मेहनत करनी पड़ी. आपको बता दें कि अक्षय कुमार का असली नाम पर राजीव भाटिया है. उनका जन्म 1967 में अमृतसर में हुआ था. जब अक्षय कुमार बड़े हुए तो उन्होंने अभिनेता बनने का सपना बुना.
वह हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन उनके पास ऐसा कोई पारिवारिक बैकग्राउंड नहीं था. लेकिन 1985 तक आते-आते अक्षय कुमार पूरी तरह से अभिनेता बनने का मन बना चुके थे. जिसके बाद वह मुंबई आ गए और उन्होंने फिल्मों के लिए ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया था.
आपको बता दें कि यह बात है 1986–87 कि जब अक्षय कुमार ने अपने एक्टिंग करियर बनाने के लिए डांस और मार्शल आर्ट्स भी सीख ली थी. बताया जाता है कि आखिर कोशिश करने के बाद उन्हें साल 1987 की फिल्म ‘आज’ में एक बेहद छोटा सा रोल प्राप्त हुआ था जो कि मार्शल आर्ट सिखाने वाले एक टीचर का था. यह रोल इतना छोटा था कि इस फिल्म में अक्षय कुमार का कोई डायलॉग ही नहीं था. बल्कि केवल उनका चेहरा ही थोड़ा सा दिखाया गया था.
आपको बता दें कि अभिनेता बनने से पहले अक्षय कुमार ने वेटर के तौर पर भी काम किया है. उस वक्त की बात है जब अक्षय कुमार फिल्मों में आना चाहते थे लेकिन अपना खुद का गुजारा करने के लिए उन्हें कोई काम चाहिए था! आखिरकार 1991 में अक्षय कुमार को फिल्म सौगंध से लांच होने का मौका मिला. यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे पहली फिल्म रही थी.
लेकिन उन्हें विशेष पहचान सौगंध के बाद आई फिल्म ‘खिलाड़ी’ से मिली थी. जिसके बाद अक्षय कुमार के नाम कई बड़े फिल्में लग गई.अपनी मेहनत के बल पर अक्षय कुमार अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. आज उनके पास 48.5 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति है. एक फिल्म करने के बाद तकरीबन 45 करोड रुपए वसूलते हैं.
इसके अलावा वह फिल्म के कमीशन में भी हिस्सेदारी लेते हैं. लेकिन आपको बता दें कि पहली फिल्म सौगंध करने के लिए अक्षय कुमार को महज ₹5000 मिले थे जो सिनेमाघरों पर फ्लॉप रही थी. दूसरी फिल्म करने के लिए उन्हें ₹50000 मिल सके थे.