बॉलीवुड के यह 8 एक्टर जो नहीं है भारतीय नागरिक: देखिए लिस्ट में कौन कौन शामिल शामिल?

मित्रों आज हम आपको बॉलीवुड के उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय नागरिक नहीं है. इन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का चेहरा हमारे लिए इतना सामान्य हो चुका है कि हमें लगता है यह भारतवासी है लेकिन वास्तविकता में इनकी नागरिकता भारतीय नहीं है. देखें लिस्ट –

1–अक्षय कुमार :– अमृतसर में जन्मे 54 वर्षीय अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड का अभिन्न हिस्सा है. उनकी अब तक सैकड़ों फिल्में हमने देखी है लेकिन हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार कनाडा की नागरिकता रखते हैं. साथ ही आपको यह भी बता दें कि अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है.

2–आलिया भट्ट :– आपको यह सुनकर शायद थोड़ा अ’जीब लगे लेकिन यह बात भी बिल्कुल सच है कि आलिया भट्ट भी भारतीय नागरिक नहीं है. आलिया भट्ट का जन्म मुंबई में हुआ था लेकिन बाद में वह लंदन चली गई और आज उनके पास ब्रिटेन की नागरिकता ही है.

3–इमरान खान :– बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान अभिनेता आमिर खान और मंसूर खान के भतीजे हैं. आपको बता दें कि इमरान खान मशहूर डायरेक्टर नसीर हुसैन के पोते है. साथ ही बताते चलें कि इमरान खान का जन्म अमेरिका में ही हुआ था और उनके पास अमेरिकी नागरिकता ही है.

4–नोरा फतेही :– 30 वर्षीय नोरा फतेही का जन्म कनाडा के टोरंटो में हुआ था. नोरा फतेही आज भी कनाडा की नागरिकता रखती है भले ही उन्होंने वहां से आकर हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया हो.

5–जैकलिन फर्नांडीस :– मित्र आपको बताते चलें कि जैकलिन फर्नांडीस एक श्रीलंका की नागरिकता रखती है. हालांकि जैकलिन की बाहरीन की रहने वाली है लेकिन उनके पिता श्रीलंका के नागरिक है. इस लिहाज से जैकलिन भी श्रीलंकन अभिनेत्री है.

6–नरगिस फाखरी:– साल 2011 में अपनी फिल्म रॉकस्टार के जरिए दर्शकों की फेवरेट बनने वाली नरगिस फाखरी न्यूयॉर्क में पैदा हुई थी और वह अमेरिकी नागरिक है. नरगिस आज भी हिंदी से ज्यादा अमेरिकी सिनेमा में काम करती है.

7–कैटरीना कैफ :– कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था और वह ब्रिटेन की नागरिकता रखती है. हालांकि अब उन्होने शादी भारतीय नागरिक विकी कौशल से कर ली है.

8–सनी लियोन :– अभिनेत्री सनी लियोन भी भारतीय नागरिक नहीं है. उनके पास कनाडा और अमेरिका दोनों की नागरिकता है. आपको बताते चलें कि सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है. और वह मूल रूप से एक भारतीय पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है जो कनाडा जाकर बस गया था.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए सहायक सिद्ध होगी. आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि इनके बारे में आपको पहले जानकारी थी या नहीं?