आलिया का नया ऐड : मम्मी पापा डर’ते थे कि शायद मैं शादी करूंगी ही नहीं ……!

आलिया भट्ट इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री बन गई है. उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और रामचंद्र के साथ वाली फिल्म आर आर आर की वजह से आलिया भट्ट अब बॉलीवुड के सबसे नामचीन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गई है.

वह मनोरंजन जगत की एक हेड लाइन बन चुकी है जिसमें उनसे जुड़ी हर न्यूज़ इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं.इसी कड़ी में आलिया भट्ट का एक ऐड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि आलिया भट्ट मोहे ब्राइडल वियर की ब्रांड एंबेस्डर है. यह एक ऐसा कपड़ों का ब्रांड है जो शादी के जोड़े तैयार करता है.

इन्हीं के साथ आलिया भट्ट ने अपना एक नया ऐड शूट किया है जिसमें वह दुल्हन बनी हुई नजर आती है. इस ऐड के जरिए वह समाज के लिए एक संदेश प्रेषित करने का प्रयास करती है जिसमें वह बेहद अहम बात कहती है.

समाज के लिए यह संदेश !

इस ऐड में आलिया भट्ट कहती है कि मेरे मम्मी पापा डर’ते थे कि शायद मैं शादी करूंगी ही नहीं. और ज’बरदस्ती तो उन्होंने किसी भी चीज़ में नहीं की थी. जब लोग कहते थे कि लड़की बिगड़ जाएगी तो मेरा पूरा परिवार उन्हीं पर बिगड़ जाता था. उन्हें पता था ना कि उनकी बेटी अलग जरूर है पर गलत नहीं. संस्कार तो सभी मां बाप देते हैं पर मुझे उन्होंने कॉन्फिडेंस दिया. मैं जैसे थी वैसे ही रहने का. वही कॉन्फिडेंस लेकर में नए घर में जा रही हूं नए रिश्ते ढूंढने जो मुझे उन्हीं की तरह बिगाड़ कर रखेगा.

क्या कहना चाहती हैं आलिया?

आलिया इस ऐड के माध्यम से मोनोलॉग जेंडर इक्वलिटी का संदेश देती है. वह समाज के लोगों के बीच इस अवधारणा को खंडित करती है कि लड़कियों को शादी के पश्चात अपनी आदतों में सुधार करना पड़ता है और उन्हें एडजस्ट करना पड़ता है. आलिया इस ऐड के माध्यम से लड़कियों के सपनों को प्रोत्साहित करती है वह कहती है की बिना गलत हुए भी बहुत कुछ सही किया जा सकता है.

इसमें यदि परिवार समर्थन करता है तो व्यक्ति की ताकत दोगुनी हो जाती है. भले ही उस पक्ष में समाज कुछ भी कहता हो. साथ ही आलिया यह भी कहती है कि शादी से पहले और शादी के बाद परिवार एक समान होना चाहिए और परिवार के सदस्य अपनी बहू और बेटी दोनों से समान प्रेम करें.