लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर 14 अप्रैल 2022 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए. एक दूसरे को तकरीबन 5 साल तक डेट किया जिसके बाद परिवार जनों की आपसी सहमति के बाद दोनों ने यह फैसला लिया.
एक सफल करियर होने के कारण अभिनेता और अभिनेत्री की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही. दोनों के फैंस साथ लंबे समय से इनकी शादी का इंतजार कर रहे थे. सोशल मीडिया पर जैसे ही इन दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल हुई तो उन पर लाइक्स की बरसात हो गई और लोगों ने जमकर इन्हें प्यार दिया.
हालांकि आलिया के फैंस को ऐसा लगता था कि आलिया बेहद यूनिक ब्राइड बनने वाली है लेकिन वह अपनी शादी के जोड़े में काफी साधारण नजर आ रही थी. अपनी शादी में उन्होंने ना तो कोई स्पेशल मेकअप करवाया ना ही कोई कढ़ाई जडा़ई वाला जोड़ा पहना. बल्कि वह शादी में मिक्स सफेद कलर की सुंदर सी साड़ी में नजर आई.
आपको बता दें कि आलिया भट्ट की यह वेडिंग ड्रेस सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई थी जिसकी कीमत तकरीबन 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इसी कड़ी में एक और बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें आलिया भट्ट के द्वारा शादी में पहनी गई चप्पल के बारे में विशेष तौर पर चर्चा हो रही है.
पहन चुकी है कई बार
एक सोशल मीडिया पेज के अनुसार आलिया भट्ट ने अपनी शादी में जो चप्पल पहनी थी वह एक कोल्हापुरी डिजाइन की साधारण चप्पल है. इसे आलिया भट्ट ने Stoffasyle से खरीदा है. आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान भी कई बार इस चप्पल को पहना है. इसके अलावा उन्होंने और भी कई इवेंट में इसे कैरी किया है.
इसकी कीमत भी काफी कम है इसीलिए अगर आप भी ऐसी चप्पल खरीदना चाहते हैं तो आप आसानी से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आप उसी शोरूम से इसे खरीदना चाहते हैं जहां से आलिया भट्ट ने खरीदी है तो इसकी कीमत ₹3800 है. लेकिन आपको ऐसी चप्पल सरोजनी मार्केट समेत करोल बाग के तमाम दुकानों पर मिल सकती है जो 500 से भी कम रुपए में आप को मुहैया हो जाएगी.