बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया भादुरी जिन्हें हम जया बच्चन कहकर पुकारते हैं बॉलीवुड के उन कपल्स में से है जो कई दशकों से एक दूसरे के साथ बने हुए हैं. दोनों की 3 शादी जून 1973 में हुई थी और जैसा कि आप अंदाजा लगा सकते हैं तकरीबन 50 वर्षों से दोनों एक दूसरे के साथ है.
लेकिन इनकी शादी जिस तरीके से हुई वह बेहद खास है. इसी बारे में अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले कोमल नाहटा के चैट शो में अपनी शादी के उस तरीके के बारे में चर्चा की थी जिसे सब लोग जानना चाहते थे.
अमिताभ बच्चन ने बताया कि ‘यह 1973 की बात है जब मैं और जया एक दूसरे के साथ जंजीर फिल्म में काम कर रहे थे. फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म मेकर्स ने यह डिसाइड किया था कि यदि फिल्म सक्सेस होती है तो फिल्म की पूरी टीम छुट्टियां मनाने लंदन जाएगी’.
प्लान डिसाइड होने के कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से कहा कि उनकी पूरी टीम लंदन जाने का विचार बना रही है. कुछ समय बाद फिल्म हिट रही जिसके बाद टीम ने लंदन जाने का अपना विचार पक्का कर लिया. हरिवंश राय ने पूछा कि अमिताभ तुम्हारे साथ और कौन-कौन आ रहा है ? तब अमिताभ ने जया भादुरी का भी नाम लिया.
हरिवंश राय बच्चन को जया और अमिताभ के रिलेशनशिप की जानकारी पहले से थी. जिसके बाद वह इस बात पर अड़ गए की अब शादी बगैर वह उन दोनों को साथ नहीं जाने देंगे. लाख समझाइश के बाद भी वह अपनी बात पर अड़े रहे. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि यदि ऐसी ही बात है तो अगले ही दिन शादी क्यों ना कर ली जाए ?
24 घंटे के अंदर हुआ था आयोजन
अमिताभ बच्चन बताते हैं कि इस बात के तकरीबन 24 घंटे के भीतर ही पूरी शादी का आयोजन किया गया. यह काफी जल्दबाजी में हुआ था लेकिन उस समय और कुछ किया भी नहीं जा सकता था. शायद उस समय परिवार जन शीघ्र अति शीघ्र प्रेमी जोड़ों को पति पत्नी के रूप में देखना चाहते थे और इसीलिए अमिताभ का परिवार भी इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं करना चाहता था.
अमिताभ ने भी अपने पिता की बात मानी और 3 जून को विधि विधान से पूरी शादी का आयोजन किया गया. यह बात शायद आप जानते ना हो लेकिन आपको बता दें कि शादी की सभी रस्में भी उसी एक ही दिन में अदा की गई. जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम के साथ अपनी पत्नी जया बच्चन को लेकर अमिताभ लंदन गए थे.