अमिताभ बच्चन : जब उनके पास नहीं थी रहने की जगह, मरीन ड्राइव पर ‘चूहों के बीच’ ऐसे काटी थी रातें!

बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के पास आज दौलत और सफलता की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अपने जीवन में इतना नाम अर्जित किया है की बॉलीवुड के इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में छप चुका है.

आज अमिताभ बच्चन 79 वर्ष के हो चुके हैं और 1969 से आज तक लगातार वह बॉलीवुड में एक्टिव है. उन्होंने अपने करियर में 175 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें से अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही है.

वह आज भी एक्टर प्रोड्यूसर और होस्ट के तौर पर अपनी बेहतरीन भूमिका निभा रहे हैं. बात करें अगर अमिताभ बच्चन की संपत्ति की तो वह आज लगभग 500 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन मित्रों अमिताभ बच्चन का यह मुकाम हासिल करना इतना आसान भी नहीं रहा था! उन्होंने इसके लिए कड़ा संघर्ष किया है. आज उनके जीवन से जुड़ी ऐसी घटना के बारे में बात करने जा रहे हैं जो शायद कभी भी आसान नहीं रही होगी.

10000 का ऑफर ठुकराया :–

अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा था कि जब वह 60 के दशक में मुंबई आए थे तब उन्हें एडवर्टाइजमेंट में काम करने का ऑफर मिला था. उन्होंने कहा कि उस वक्त कई मौके थे जब एड एजेंसी ने उन्हें अप्रोच किया था. इसके लिए उन्होंने अमिताभ को ₹10000 ऑफर किए थे.

यह उस वक्त के हिसाब से एक भारी रकम थी और अमिताभ उस समय रेडियो स्पोट्स करते हुए महीने का ₹50 कमाते थे.लेकिन अमिताभ बच्चन ने 10,000 का ऑफर ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें लगा कि ऐड करने से उनका सपना छिन जाएगा जिसके लिए वह मेहनत कर रहे हैं.

लेकिन यह फैसला उनके लिए काफी मुश्किल रहा क्योंकि उनके पास रहने की जगह भी नहीं थी. उन्होंने कुछ समय अपने दोस्तों के पास दिन निकाले लेकिन बाद में उन्हें वहां से जाना पड़ा. जिसके बाद वह मरीन ड्राइव पर पहुंच गए वह उन्होंने कई दिन बेंच पर सोकर बिताएं.

जहां चू’हों की ता’दाद काफी ज्यादा थी लेकिन और कोई चारा भी नहीं था. ना काम का ठिकाना था और ना ही रहने की व्यवस्था थी लेकिन फिर भी कुछ नहीं किया जा सकता था.

अपने सपने को पूरा करने के लिए अमिताभ बच्चन लगातार ऑडिशंस देते थे जिस दौरान उन्हें कई बार बाहर कर दिया गया था. लेकिन वह लगातार एक्टिंग का प्रयास करते थे. जिसके बाद आखिरकार उन्होंने साल 1969 में एक्टिंग डेब्यू किया और वह सात हिंदुस्तानी में नजर आए.