फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन के पोते अब दिखते हैं ऐसे, जानिए अब कहां है और क्या करते हैं?

बहुचर्चित फिल्म सूर्यवंशम 21 मई 1999 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आज इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 23 वर्ष हो चुके हैं लेकिन इसकी टीआरपी का बोल’बाला आज भी इतना है कि पूरा परिवार साथ बैठकर इसे बड़े चाव से देखता है.

फिल्म में उस समय के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आए थे जिसमें उन्होंने बाप और बेटे दोनों का किरदार निभाया था. अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में सौंदर्या, रचना बनर्जी, अनुपम खेर, मुकेश ऋषि और कादर खान के अलावा आनंद वर्धन नजर आए थे. यह फिल्म इतनी पॉपुलर हुई कि इसने अपनी लागत से क कई ज्यादा 12.64 करोड़ की कमाई की थी.

अब फिल्म में नजर आने वाले बाकी कलाकारों के बारे में तो आपने सुना ही होगा इनमें से अक्सर उसके बाद भी कई फिल्मों में नजर आए और आज भी कहीं ना कहीं दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. लेकिन अगर हम बात करें फिल्म सूर्यवंशम में नजर आने वाले छोटे से क्यूट बच्चे यानी की हीरा ठाकुर के बेटे की तो शायद आपने उसे दोबारा कहीं नहीं देखा होगा!

फिल्म ठाकुर भानु प्रताप का यह पोता इतना पॉपुलर हो गया था कि इसकी एक्टिंग में सबका मन मोह लिया था. बेहद कम अवस्था में इस बच्चे ने बखूबी अपने किरदार को निभाया था. जानकारी के लिए बता दें कि हीरा ठाकुर के बेटे का यह किरदार आनंद वर्धन ने निभाया था.

कौन है आनंद वर्धन ?

आनंद वर्धन एक जाने-माने चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं और बहुत तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा एक्टिव है. उन्होंने अब तक 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिसमें से उनके किरदारों को काफी ज्यादा पसंद किया गया है. फिल्मों में छोटे से दिखने वाले आनंद अब जवान हो चुके हैं और वह दिखने में भी काफी हैंडसम है.

आनंद के दादा पीबी श्रीनिवास मशहूर एक प्लेबैक सिंगर चुके हैं जबकि उनके पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है. उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका नहीं मिला है लेकिन तेलुगू सिनेमा में अपना अच्छा नाम कमाया है. आनंद को फिल्म प्रियारागुलु के लिए नंदी अवॉर्ड्स फॉर द बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट भी मिल चुका है.