1993 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म आंखें में गोविंदा और चंकी पांडे समेत राज बब्बर की जबरदस्त केमिस्ट्री गई थी. फिल्म आंखें गोविंदा और चंकी पांडे की एक साथ सबसे हिट कॉमेडी पिक्चर मानी जाती है.
यह फिल्म अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में जाकर शामिल हुई थी और कम समय में इस फिल्म ने 25.25 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में चंकी पांडे और गोविंदा के अलावा और राज बब्बर, रागेश्वरी, कादर खान, रितु शिवपुरी, शक्ति कपूर समेत शिल्पा शिरोडकर भी नजर आई थी.
कादर खान साहब अब हमारे बीच नहीं है इसके अलावा फिल्म की स्टार कास्ट इन के लगभग सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां उम्र के एक पड़ाव पर पहुंच चुके हैं और अब पहली नजर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल है.
इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं फिल्म की अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की. उन्होंने फिल्म में एक अहम किरदार निभाया था और एक जबरदस्त कॉमेडी सीन दिया था जब गोविंदा अपनी बिछड़ी हुई चंद्रमुखी को रोते हुए ढूंढ रहे थे.
शिल्पा शिरोडकर :–
शिल्पा ने अपने वक्त में कई फिल्मों में काम किया है इसके अलावा वह कई बार छोटे पर्दे पर भी नजर आई है. वर्तमान समय में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है और अब वह लगभग 52 वर्ष की हो चुकी है. वह एक बड़ी बेटी की मां है जिसका नाम अनुष्का है. जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा ने साल 2000 में अप्रैस रंजीत से शादी की थी.
जानकारी के लिए बता दें कि शिल्पा ने मात्र 13 वर्ष की उम्र में अपना फिल्म डेब्यूट कर दिया. जिसके बाद वह लगभग 1989 से 2000 तक कई फिल्मों में दिखाई दी थी. जिसके बाद वह लंबे समय तक फिल्मों से दूर रही. टीवी पर अंतिम बार शिल्पा ज़ी टीवी की सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’ में 2013 में दिखाई दी थी. एक मुट्ठी आसमान उनका अब तक का अंतिम प्रोजेक्ट रहा था अभी देख रहा बाकी रहेगा कि वह आने वाले समय में पर्दे पर नजर आती है या नहीं!