शादी के 37 वर्ष बाद भी अनुपम खेर नहीं बन पाए पिता, इस व्यक्ति के नाम करेंगे करोड़ों की संपत्ति

1955 में शिमला में जन्मे अनुपम खेर अब 66 वर्ष के हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अभिनय जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बखूबी बनाई है. अब तक अनुपम खेर ने लगभग 500 फिल्मों में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में अपनी अभिनय कला की विशिष्ट छाप छोड़ी है.

इन सभी फिल्मों में से ज्यादातर फिल्में ऐसी रही है जिनमें अनुपम खेर ने को स्टार की बेहतरीन भूमिका निभाई है.वह आज भी फिल्मों में लगातार एक्टिव है और एक एक्टर और सिंगर के अलावा डायरेक्टर के तौर पर भी उभर कर आए अनुपम खेर ने कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है जो सुपरहिट साबित हुई है.

आज अपने सफल करियर की यात्रा में अनुपम खेर लगभग 55 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं. अगर हम बात करें उनकी निजी जिंदगी की तो उन्होंने साल 1979 में मधुमालती कपूर से शादी की थी. उनकी यह शादी सफल सिद्ध नहीं हुई क्योंकि उन्होंने 1 साल के भीतर ही अपने शादीशुदा जीवन से तलाक ले लिया था.

जिसके बाद अनुपम खेर ने साल 1985 में किरण खेर से शादी की थी और वह अभी तक बरकरार है. आज उनकी शादी को लगभग 37 वर्ष पूरे हो चुके हैं लेकिन दुख की बात यह भी है कि किरण खेर और अनुपम खेर का अपना कोई बच्चा नहीं है. ऐसे में कई दर्शकों के मन में यह प्रश्न उठता है कि आखिर अब अनुपम खेर की पूरी संपत्ति का अगला वारिस कौन होगा ?

चलिए आज हम इसी प्रश्न के उत्तर के बारे में चर्चा करते हैं ! आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब अनुपम खेर ने किरण खेर से शादी की थी तब किरण खेर को एक बेटा था. किरण खेर का यह बेटा उनके पहले पति का था जिससे बाद में किरण खेर का तलाक हो गया था.

ऐसा बताया जाता है कि शादी के बाद अनुपम खेर ने किरण खेर के बेटे को अपने बच्चे की तरह अपनाया और उसका नाम रखा सिकंदर खेर. अब अनुपम खेर के बाद उनकी सर्व संपत्ति का मालिक भी सिकंदर खेर ही होगा.

कुछ लोग तो यहां तक दावा करते हैं कि इस बच्चे की वजह से ही किरण खेर और अनुपम खेर ने कभी खुद की संतान के बारे में नहीं सोचा. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते लेकिन इतना स्पष्ट है कि सिकंदर को अनुपम अपने बेटे से बढ़कर मानते हैं. ऐसे में भले ही उनका कोई अपना बच्चा ना हो लेकिन सिकंदर ही उनका अगला वारिस होगा.