आर्यन खान से NCB की पूछताछ, उस दिन क्रूज शिप रेव पार्टी में क्या हुआ था..

शनिवार रात यानी 2 अक्टूबर को NCB ने मुंबई से गोवा जा रही एक जहाज में क्रूज रेव पार्टी में छापा मारा था, किसी खबरी ने सूचना दी थी कि इस ड्रग्स पार्टी हो रही है. जिसके बाद NCB के सदस्य जहाज में यात्री बनकर चढ़ गए तथा लेकिन जहाज जब समुद्र के बीचो-बीच पहुंचा तो आधी रात को वहां ड्रग्स पार्टी चालू हुई, जिसके बाद मौके से कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जिनमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इस्मत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत चौकर, गोमित चोपड़ा को मौके से NCB ऑफिस ले जाया गया. उनसे लगातार पूछताछ और जांच की जा रही है, हालांकि इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है केवल इनको पूछताछ के लिए ही ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार वहां एक चरस पार्टी चल रही थी, जिसके बाद कई लोगों की गिरफ्तारी सामने आई है. एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेडे का कहना है की छापेमारी का मुख्य उद्देश्य ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क को पकड़ना है. उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है इस मामले में किसी का औहोदा या उसके पैसे नहीं देखे जाएंगे.

पूछताछ के बाद एनसीबी के सामने अनेक तथ्य आए हैं, बताया जा रहा है इस पार्टी के लिए क्रूज के शिप का एक टिकट लगभग 80000 का था. हालांकि मामले में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लगातार जांच पड़ताल जारी है. वहीं इस मामले मामले में कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई है.

महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अतुल लौंधें का कहना है, की ड्रग्स पार्टी में की गई है छापेमारी तो ठीक है लेकिन कुछ दिनों पहले हजारों किलो गुजरात पोर्ट पर मिले नशीले पदार्थों का क्या हुआ? क्या हजारों किलो मिले ड्रग्स की जांच पड़ताल करना ठीक नहीं है?

वही फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी भी शाहरुख खान के बेटे का बचाव करते नजर आए, उनका कहना है कि वह ड्रग्स पार्टी थी लेकिन इसका मतलब यह कैसे हो गया कि वहां उपस्थित सभी लोगों ने ड्रग्स ले रखी थी?‌ उन्होंने यह भी कहा कि एनसीबी जांच पड़ताल कर रही है तो आप पहले से कोई अनुमान ना लगाएं जो भी निर्णय होगा वह हम सभी के सामने आ जाएगा.‌