आयशा टाकिया ने बॉलीवुड छोड़ कुबूला था इस्लाम : इस इंसान की वजह से छोड़ दी फिल्मों में एक्टिंग

मशहूर फिल्म ‘वांटेड’ में सलमान खान के साथ नजर आ चुकी मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया बॉलीवुड से तौबा कर चुकी है. लंबे समय से उन्हें किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया है इसके साथ ही वह मीडिया की नजरों से भी दूर जा चुकी है.

10 अप्रैल 1985 को मुंबई में जन्मी आयशा बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देखा करती थी. शायद आपको पता ना हो लेकिन आयशा सबसे पहले एक कोंप्लेन के विज्ञापन में नजर आई थी. जिसमें उनके साथ शाहीद कपूर भी नजर आए थे. जिसके बाद आयशा ने साल 2004 में आई फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

इस बात पर कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड में एकदम नया चेहरा आयशा उस समय अपना कैरियर जमाने के लिए लाखों प्रयास कर रही थी. लेकिन फिर भी उनके हाथ कुछ गिने-चुने प्रोजेक्ट ही लग पाये थे. अगर बात करें कि फिल्मों के बारे में तो उन्होंने दिल मांगे मोर, संडे, डोर, सोचा ना था, सलाम ए इश्क़, फूल एंड फाइनल, शादी नंबर वन, शादी से पहले, क्या लव स्टोरी है ! और वांटेड जैसी फिल्मों में काम किया था.

काफी मशक्कत के बाद भी आयशा को वह पहचान नहीं मिल पा रही थी जिसकी वह हकदार थी. लेकिन साल 2009 में उनकी तस्वीर बदली और उनकी फिल्म वांटेड सुपरहिट रही. एक सुपर हिट फिल्म देने के बाद अपने करियर को एक नया एंगल देने के बजाय आयशा टाकिया ने उसी साल शादी करने का फैसला कर लिया.

आपको बता दें कि आयशा टाकिया एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती थी लेकिन उन्होंने साल 2009 में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मशहूर होटलर और अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की. खास बात यह रही कि उन्होंने अपना धर्म बदला और मुस्लिम रीति रिवाजों से ही अपनी शादी संपन्न करवाई.

शादी के बाद

शादी के बाद आयशा टाकिया ने ऐसी फिल्मों में काम करने से मना कर दिया जिसमें कुछ खास बो’ल्ड सीन दिए गए हो. अब आयशा केवल ऐसी ही फिल्मों में काम करना चाहती थी जहां उनके पास एक मीनिंग फुल कैरेक्टर हो. इसका प्रभाव उनके करियर में पड़ा और उन्हें फिल्में मिलना काफी कम हो चुकी थी.

हालांकि आयशा ने शादी के तुरंत बाद ही साल 2010 में पाठशाला और जाने कहां से आई है ? में काम किया था. जिसके बाद उन्होंने 2011 में फिल्म मोड़ में काम किया था. लेकिन यह भी कुछ खास असर कारक नहीं रही. 2011 के बाद आयशा टाकिया ने फिल्मों में काम करना बंद ही कर दिया. उन्होंने अपना करियर ऐक्टिंग के बजाय अब अपने पति का बिजनेस संभालने में समझा. वर्तमान में वह अपने पति के साथ ही उनके बिजनेस में अपनी भूमिका निभाती है. आपको बता दें कि अब आयशा टाकिया एक बड़े बेटे की मां भी बन चुकी है.