माधुरी दीक्षित से शादी करने के लिए बड़े बड़े सितारे तरसते थे, उसने एक डॉक्टर से शादी क्यों की?

15 मई 1967 को मुंबई में जन्मी माधुरी दीक्षित ने बेहद कम अवस्था में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने महज 17 वर्ष की अवस्था में अपना बॉलीवुड डेब्यू 1984 में किया था. हालांकि सफलता उन्हें कुछ समय बाद अपनी पहली बड़ी फिल्म ते’जाब से मिली थी.

इस फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित के चारों तरफ जोरों शोरों से चर्चे होने लगे और वह कुछ ही वक्त में बॉलीवुड की सबसे सुंदर और हाई फीस वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई. यह दौर था 1988 के बाद का जब चारों तरफ माधुरी दीक्षित का ही बोलबाला था.

अपने करियर में माधुरी दीक्षित ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी जो सभी सुपरहिट रही. माधुरी दीक्षित ने उस समय की बड़ी फिल्मों बेटा, हम आपके हैं कौन! दिल तो पागल है ,राम लखन, त्रिदेव, थानेदार, किशन कन्हैया, खलनायक, राजा, प्रेम प्रतिज्ञा और परिंदा जैसी फिल्मों में काम किया था.

1998 तक माधुरी दीक्षित अपने करियर के उस शीर्ष पर पहुंच चुकी थी जहां पहुंचना बहुतों का केवल सपना मात्र ही था. देश की सबसे बड़ी अदाकाराओं में शामिल हो चुकी माधुरी दीक्षित से उस समय कौन शादी नहीं करना चाहेगा! लेकिन जब वह अपने करियर के शीर्ष पर थी तभी उन्होंने 1999 में शादी कर ली.

माधुरी दीक्षित की शादी इसलिए सुर्खियों का विषय बनी रही क्योंकि उन्होंने किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड स्टार से शादी नहीं की थी बल्कि एक डॉक्टर को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना था. इन डॉक्टर का नाम था श्रीराम माधव नेने जो भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन थे. माधुरी दीक्षित के फैंस इस सोच में पड़ गए कि आखिर कैसे माधुरी दीक्षित ने एक डॉक्टर को अपना हमसफर बनाने का फैसला कर लिया ?

जानिए क्या था कारण ?

जब इस विषय में माधुरी दीक्षित से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा से यह सोच रखा था कि वह उस वक्त शादी कर लेंगी जब उन्हें एक सच्चा जीवन साथी मिल जाएगा. शायद सच्चे जीवनसाथी पाने के माधुरी दीक्षित के मायने पैसों से तालुकात नहीं रखते वह केवल एक प्यार करने वाला हमसफर पाना चाहती थी.

माधुरी दीक्षित ने इस विषय में बताया था की वह डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से अचानक ही मिली थी. मैं डॉक्टर नेने से उस समय मिली जब उनके भाई के घर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया था और डॉक्टर नेने उस में मेहमान के तौर पर आए हुए थे.

पार्टी में ही दोनों कि आपसी जान पहचान हुई और बातचीत हुई. खास बात यह है कि जिस वक्त डॉक्टर नेने माधुरी दीक्षित से मिले उस वक्त वह माधुरी को नहीं जानते थे. सच कहें तो डॉक्टर नेने को पता ही नहीं था कि माधुरी दीक्षित एक अदाकारा है. उन्होंने माधुरी दीक्षित की कभी कोई फिल्म भी नहीं देखी थी क्योंकि उन्हें हिंदी नहीं आती थी.

इस मीटिंग के दौरान दोनों में बात हुई और बाद में दोनों दोस्त बने. माधुरी का कहना है कि वह एक ऐसे शख्स से मिलकर काफी खुश थी जो उनके बारे में कुछ नहीं जानता था और उनके बताने पर ही वह कुछ जान सका. माधुरी का कहना है कि लंबी बातचीत के बाद ही उन्होंने डॉक्टर नेने को यह बताया था कि वह एक अभिनेत्री है. माधुरी का कहना है कि सब चीजों से परे वह एक ऐसे शख्स से मिल सकी जिसने उनकी हर बात पर यकीन किया और इसी बात की वजह से दोनों में प्यार हुआ.

कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद माधुरी दीक्षित डॉक्टर लेने को अपना दिल दे बैठी और उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया. आखिरकार उन्होंने 1999 में शादी भी कर ली जो अब तक खुशहाल बरकरार है. आज उन दोनों के दो बेटे भी हैं जिनके नाम एरीन और रियान है.कुछ समय के लिए माधुरी दीक्षित ने फिल्मों से दूरी बना ली थी लेकिन अब वह फिर से मीडिया में सुर्खियां बटोर ली हुई नजर आती है. माधुरी दीक्षित आज लगभग ढाई सौ करोड़ संपत्ति की मालकिन है जबकि उनके पति डॉ नेने ने कभी अपनी संपत्ति को मीडिया के सामने पेश नहीं किया है.