भारत समेत दुनिया भर में ऐसा देखा जा सकता है कि उम्र के एक पड़ाव तक अधिकतर बच्चे अपने मां बाप पर निर्भर होते हैं. उनमें से यदि किसी के पिता के पास अच्छे पैसे हो तो शायद अधिकांश बच्चे खुद से काम करने का नाम नहीं लेते और पिता के पैसों पर ही ऐश फरमाते हैं.
लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी युवती के बारे में जिसने इन मान्यताओं को तोड़ा है और एक अरबपति बाप की बेटी होने के बावजूद भी उसने अपनी खुद की एक पहचान बनाई है.
दरअसल हम बात करने जा रहे हैं बिलेनियर मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला के बारे में.एक सफल उद्योगपति परिवार से तालुकात होने के कारण अनन्या बिड़ला को अपने पिता के व्यवसाय में कई बार पदभार संभालने के मौके मिले लेकिन उन्होंने अपने पिता के व्यवसाय से बाहर निकल कर अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने की ठानी. और आज वह एक अलग ही दुनिया में अपनी पहचान बना रही है.
उद्योग के बजाय चुना संगीत
अनन्या बचपन से ही संगीत प्रेमी रही है और उन्हें संगीत सीखने का काफी ज्यादा शौक था. यहां तक कि जब अनन्या अपनी स्नातक की पढ़ाई करने के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंची तो उन्होंने बीच में ही अपनी कॉलेज छोड़ दी. क्योंकि उन्होंने और किसी वस्तु पर ध्यान देने के बजाय संगीत को अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया. जब वह महज 17 साल की थी तब ही उन्होंने संगीत में डुबकी लगाना तय कर लिया था.
आपको बता दें कि अनन्या बिड़ला मुख्य रूप से अंग्रेजी गाने गाती है. खास बात यह भी है कि अनन्या बिड़ला स्वयं गाने लिखती है और उन्हें ही गाती है. साल 2017 में अनन्या बिड़ला ने अपना स्वयं का गाना ‘लिव इन द लाइफ’ लांच किया जो खूब हिट रहा. आपको बता दें कि अनन्या बिड़ला का सबसे ज्यादा चलने वाला गाना ‘लेट देयर बी लव’ है.
आपको शायद यह पता ना हों लेकिन आपको बता दें कि अनन्या ने बिना किसी की सहायता के म्यूजिक के अलावा अपना खुद का बिजनेस शुरू किया है. वर्तमान में वह तकरीबन 60 करोड़ संपत्ति की मालकिन बन चुकी है. अनन्या आगे भी लगातार मेहनत कर रही है. जिसकी वजह से उन्हें अब तक कई विशेष सम्मान भी प्राप्त हुए हैं.