हमेशा हंसने हंसाने वाले कॉमेडियन “कपिल शर्मा” पर बनेगी बायोपिक, यह होगा फिल्म का नाम

लंबे समय से सोनी टीवी पर चल रहे द कपिल शर्मा शो के हॉस्टर कपिल शर्मा पर बायोपिक बनने जा रही है. कपिल शर्मा ने इससे पहले भी कई शो बनाए हैं लेकिन द कपिल शर्मा शो उनका सबसे लंबा चलने वाला शो बन चुका है. इन दिनों कपिल शर्मा अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यूट के लिए भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा इन दिनों अपना नया शो I Am Not Done Yet रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.

लेकिन इन सभी के बीच उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यही है कि फिल्म मेकर्स ने उनके ऊपर बायोपिक बनाने का निर्णय किया है. किसी भी इंसान के लिए यह सबसे ज्यादा गर्व की बात होगी कि उस पर एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. जो किसी व्यक्ति की संपूर्ण सफलताओं और असफलताओं को दर्शकों के सामने पेश करती है.

बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा पर बनने वाली इस बायोपिक फिल्म का नाम “फनकार” होगा. इस फिल्म का निर्माण मृगदीप लांबा करेंगे. लांबा ने इससे पहले 2013 में फुकरे और 2017 में फुकरे रिटर्ंस जैसी हिट फिल्में दी है.

2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में जन्मे कपिल शर्मा आज 40 वर्ष के हैं, आज कपिल शर्मा सफलता के शीर्ष पर खड़े हैं लेकिन इनकी यह सफलता भी इतनी आसान नहीं थी. इसके लिए उन्हें लंबे समय तक कड़ा संघर्ष करना पड़ा था, कपिल शर्मा में 2006 में एमएच चैनल पर प्रसारित होने वाले “हंसदे हंसादे रवो” से टीवी डेब्यूट किया था. जिसके बाद उन्होंने 2007 में द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज जीता था.

जिसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में काम किया और बाद में अपने खुद के शो बनाएं जैसे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और फैमिली टाइम विद कपिल. 2018 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी और आज वह दो बच्चों के पिता हैं.

कपिल शर्मा के बच्चों के नाम तृषान शर्मा और अनार्या शर्मा है. आज कपिल शर्मा लगभग 33 मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं यानी आज कपिल शर्मा की नेटवर्थ 245 करोड़ से ज्यादा है, कपिल शर्मा हर महीने लगभग 3 करोड रुपए कमाते हैं.