इन अभिनेत्रियों की सौतन दिखती है इनसे भी बला की खूबसूरत, देखें शिल्पा शेट्टी सहित विद्या बालन की सौतन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहाँ खूबसूरत और हसीन अभिनेत्रियां नज़र आती है वही इंडस्ट्री की हकीकत इनसे थोड़ी अलग है। जो हम बड़े पर्दे पर देखते है सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां सबसे मिलजुल कर रहते है असल ज़िंदगी में ऐसा नहीं है। बॉलीवुड अभिनेताओं की असल ज़िंदगी सिनेमा ज़िंदगी से बहुत अलग होती है। सिनेमा पर्दे पर सिर्फ प्यार दिखाया जाता है बल्कि असल ज़िंदगी में कई तरह नफ़रतें भरी होती है। बॉलीवुड सेलेब्रटी के लिए शादी और तलाक करना आम बात है। हम आपको यहाँ कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे जिन्होंने तलाकशुदा मर्दों से शादी की है। और इनकी सौतन इनसे कई खूबसूरत भी दिखती है।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)

इस लिस्ट में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और हमेशा चर्चित रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का नाम आता है। शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी की है गौरतलब है कि राज एक बिजनेसमैन है। राज ने शिल्पा शेट्टी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा को तलाक दे दिया था। मीडिया खबरों के मुताबिक यही कहा जा सकता है कि राज ने अपनी पहली पत्नी को तलाक इसीलिए दिया था

क्योंकि उनको शिल्पा से शादी करनी थी। राज और शिल्पा की शादी साल 2009 में हुई थी। इनको एक बेटा और एक बेटी भी है। अक्सर शिल्पा अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती है। राज की पहली पत्नी कविता ने मीडिया को अपनी तलाक का कारण शिल्पा शेट्टी को बताया है। उनका कहना है अगर शिल्पा राज की ज़िंदगी में नहीं आती तो उनका तलाक कभी नहीं होता।

हेमा मालिनी (Hema Malini)

इस लिस्ट में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है। हेमा मालिनी ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की है। धर्मेंद्र पहले से ही शादी शुदा थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र दोनों ने शादी के लिए अपना धर्म बदला था दोनों ने इस्लाम धर्म कबूल कर चुपचाप निकाह कर लिया था।

इसके बाद दोनों ने हिन्दू रीती रिवाजों से भी शादी रचाई थी। इस तरह हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बन गयी। इसके बाद प्रकाश कौर ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि हेमा ने बहुत गलत तरीका अपनाया है और जो उन्होंने किया है वो बहुत गलत है। जो कि एक भारतीय नारी को शोभा नहीं देता। प्रकाश कौर बताती है कि अगर हेमा की जगह वह खुद होती तो उनके जैसा कभी नहीं करती।

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

बॉलीवुड की बेबो गर्ल ने भी तलाकशुदा अभिनेता से शादी की है। करीना कपूर ने साल 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी रचाई थी। सैफ अली खान पहले से ही शादी शुदा थे और करीना से उम्र में कई साल बड़े भी है। सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह है। साल 1991 में सैफ ने अमृता से शादी की थी और वर्ष 2004 में इनका तलाक हो गया था।

करीना की शादी के वक़्त सोशल मीडिया पर तो यह भी खबरें फैली थी कि जब सैफ की पहली शादी हुई थी तब करीना ने सैफ को अंकल कह कर शादी की बधाई दी थी। लेकिन आगे चलकर ऐसा हुआ कि करीना ने सैफ से ही शादी कर ली। सैफ अली खान को पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है। और दूसरी पत्नी करीना से सैफ को 2 बेटे है। सैफ और करीना का बड़ा बॉलीवुड सुर्ख़ियों में काफी बने रहते है। हालाँकि अमृता सिंह ने करीना के बारे कभी खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन तलाक के बाद अमृता सिंह कभी सैफ के घर की और नहीं गयी।

नीलम कोठारी (Neelam Kothari)

नीलम कोठारी हिंदी सिनेमा जगत की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्रियों में एक है। साल 1984 से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली नीलम ने बॉलीवुड को कई हिट फ़िल्में दी है। अपने समय के सबसे हिट कहे जाने वाले अभिनेता गोविंदा के साथ नीलम ने कई फिल्मों में काम किया है। नीलम कोठारी ने साल 2011 समीर सोनी से शादी की है।

आपको बता दे कि समीर सोनी ने पहले मॉडल Raj Laxmi से शादी की थी। समीर का Raj Laxmi के साथ रिश्ता लम्बे समय तक नहीं चला और इनका तलाक हो गया। साल 1996 में इन्होने शादी की थी और अगले साल 1997 में इनका तलाक हो गया। समीर सोनी की पहली पत्नी नीलम से बेहद नफरत करती है और पब्लिक पैलेस पर उनको नज़रअंदाज़ करती हुई देखी जाती है।

दिया मिर्ज़ा (Dia Mirza)

बॉलीवुड में सबसे मासूम एक्ट्रेस के रूप में जानी जाने वाली दिया मिर्ज़ा का भी इस लिस्ट में नाम आता है। वैसे दिया मिर्ज़ा एक सोशल वर्कर के रूप में भी काम करती है। जिसके लिए उनके फेन्स उनकी बहुत सराहना करते है। लेकिन असल ज़िंदगी में दिया मिर्ज़ा ने कुछ अलग ही कर दिखाया है। हाल ही में फरवरी 2021 में दिया मिर्ज़ा ने एक्टर वैभव रेखी से शादी रचाई है।

वैभव रेखी पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी सुनैना थी। जो इनकी शादी के बाद देखा जाए तो दिया और सुनैना की अच्छी बनती भी है। यह दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त भी बता दे। जानकारी के लिए बता दे कि दिया मिर्ज़ा ने भी वैभव रेखी से दूसरी शादी की है। दिया की पहली शादी साहिल सांघा से वर्ष 2014 में हुई थी लेकिन 2019 में इनका तलाक हो गया।

विद्या बालन (Vidya Balan)

डर्टी पिक्चर, मिशन मंगल जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय से जलवे बिखेरने वाली विद्या बालन भी उन अभिनेत्रियों में से जिन्होंने तलाकशुदा मर्द से शादी रचाई है। विद्या बालन ने साल 2012 में अभिनेता सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी।

लेकिन सिद्धार्थ रॉय कपूर की इस से पहले आरती बजाज से शादी हो रखी थी। लेकिन अनबन की वजह से इनका यह रिश्ता लम्बे समय तक नहीं चल पाया और इनका तलाक हो गया। विधा बालन की सिद्धार्थ से शादी के बाद आरती बजाज के साथ रिश्ते अच्छे नहीं है।

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा कपूर को तो सिनेमा जगत के अभी दर्शक जानते है। अपने समय में हिट फ़िल्में और गाने अभिनेत्री ने दिए है। करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी।

साल 2003 में हुई शादी लेकिन वर्ष 2016 में इनका तलाक हो गया। करिश्मा कपूर को सौतन कोई और नहीं एक्ट्रेस प्रिया सचदेव है। करिश्मा कपूर प्रिया सचदेव से काफी नफरत करती है।

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)

रानी मुखर्जी ने भी 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फ़िल्में दी है। रानी तब से लेकर अब तक बॉलीवुड में एक्टिव है और समय समय पर अपनी नयी फ़िल्में दर्शको के लिए लाती रहती है। रानी मुखर्जी ने साल 2014 में यश चोपड़ा के बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा से शादी की है। आदित्य चोपड़ा एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से उम्र में भी काफी बड़े है इनके बीच उम्र में 7 साल से भी ज्यादा फासला है।

आदित्य चोपड़ा पहले से ही शादीशुदा थे। आदित्य चोपड़ा ने साल 2001 पायल खन्ना से शादी की थी और साल 2009 में इनका तलाक हो गया था। आदित्य और रानी की एक बेटी है जिसका नाम अदिरा है। ख़बरों में यह भी आता है की अपने शादी के 8 साल बाद आदित्य के तलाक की वजह रानी मुखर्जी है। रानी से नज़दीकियां बढ़ने के कारण आदित्य ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था।

रवीना टंडन (Raveena Tandon)

इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार रवीना टंडन भी शामिल है। रवीना टंडन ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया है। इसके साथ रवीना टंडन नच बलिये में जज भी रह चुकी है।

वर्ष 2004 में रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी की थी जो कि एक फिल्म निर्देशक है। अनिल थडानी की पहली पत्नी का नाम नताशा है। जब नताशा से उनके तलाक के बारे में पूछा जाता है तो वह भी रवीना टंडन को इसकी वजह बताती है।

किरण राव (Kiran Rao)

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान कई तरह की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते है। इनकी शादीशुदा ज़िंदगी बॉलीवुड में खूब चर्चे होते रहते है। आमिर खान साल 1986 में रीना दत्ता के साथ शादी की थी। लेकिन उम्र भर का साथ निभाने का वादा करने वाले आमिर खान ने 15 साल बाद 2002 में रीना दत्ता को तलाक दे दिया।

आमिर खान की आयी फिल्म “क़यामत से क़यामत तक” में इन दोनों ने एक साथ काम किया था। लगान फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान की मुलाकात किरण राव से हुई। जहां इन दोनों में नज़दीकियां बढ़ी और प्यार हो गया। वर्ष 2005 में किरण राव से आमिर खान ने शादी कर ली। बताया जाता है कि किरण राव से बढ़ी नज़दीकियों के चलते ही आमिर ने रीना को तलाक दिया था। गौरतलब है कि अभी हाल ही में 2021 में आमिर और किरण राव का भी तलाक हो गया है।