बॉलीवुड की ये सबसे लंबी फिल्में, एक तो इतनी लंबी बन गई की सिनेमावालों ने कर दिया रिलीज से इंकार

बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो किसी ना किसी मायने में बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि हर फिल्म की अपनी एक अलग खासियत होती है और उसी के बलबूते कहीं ना कहीं उसे सफलता भी प्राप्त होती है.

इसी कड़ी में आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो बेहद लंबी बन गई यानी कि उन्हें देखने के लिए आप को तसल्ली से 1 दिन निकालने की आवश्यकता है. लेकिन लंबे बनने के बावजूद भी इन फिल्मों में कोई बुराई नहीं दिखती बल्कि दर्शक काफी चाव से इन्हें देखना पसंद नहीं करते हैं.

मेरा नाम जोकर

1970 में रिलीज हुई राज कपूर की प्रसिद्ध फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है. उस जमाने की सबसे प्रचलित फिल्म मेरा नाम जोकर में तकरीबन 28 गाने थे. साथ ही फिल्म तकरीबन 4 घंटे से अधिक चली थी. यह समय इतना ज्यादा था कि सिनेमाघरों में दो बार इंटरवल करने पड़ते थे.

लगान

आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लगान भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस फिल्म का रनिंग टाइम औरों से कई अधिक 3 घंटे 44 मिनिट था. इतने लंबे समय में भी फिल्म ने किसी को बोर नहीं किया बल्कि फिल्म सुपरहिट रही. यहां तक की लगान का नाम और ओस्कर तक भी पहुंचा.

गैं’ग्स ऑफ वासेपुर

साल 2012 में आई गैं’ग्स ऑफ वासेपुर इतनी बड़ी बन गई कि कोई भी सिनेमाघर इसे रिलीज करने को तैयार ही नहीं था. बताया जाता है कि इस फिल्म का रनिंग टाइम तकरीबन 8 घंटे का था. ऐसे में इतनी बड़ी फिल्म कोई भी सिनेमाघर दिखाने को राजी नहीं हुआ.

जिसके बाद मूवी में बहुत से सीन काटे गए और खूब एडिटिंग भी की गई. तब भी यह फिल्म 5 घंटे और 19 मिनट की रह गई थी और सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट के शीर्ष पर पहुंच गई.

इन फिल्मों के अलावा फिल्म मोहब्बतें और सलाम–ए–, इश्क भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें कि मोहब्बतें और सलाम-ए-इश्क़ दोनों ही 3 घंटे और 36 मिनट की फिल्में है जो लंबी फिल्मों की गिनती में ही आती है.