बॉलीवुड स्टार एक फिल्म का कितना चार्ज लेते है ? ये एक्टर है टॉप 6 की लिस्ट में

आज की तारीख में हर किसी के मन में रहता है की ये बॉलीवुड हीरो एक फिल्म करने के कितने रुपए चार्ज करते है। बॉलीवुड सितारे एक फिल्म करने के लिए बहुत बड़ी धनराशि वसूलते हैं। यानि की करोड़ों मे चार्ज करते है। जैसे ही इनकी एक फिल्म हिट होती है वैसे ही ये अपनी फीस और ज्यादा बढ़ा लेते है। तो आज गजब मीडिया आपके लिए लेकर आया है टॉप 6 सितारों की लिस्ट, जो एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते है।

सलमान खान

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, इस इंडस्ट्री पर एकतरफा राज करते हैं। उन्होंने सिनेमा के बड़े पर्दे पर कई हिट फ़िल्में दी है। बॉलीवुड में एक फिल्म करने के लिए सबसे ज्यादा फीस इस समय सलमान खान लेते हैं। सलमान खान 1 फिल्म का लगभग 60 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। उनकी फिल्म ‘टाइगर ज़िंदा है’ ने 339 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जो उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है।

आमिर खान

एक फिल्म का चार्ज करने में आमिर खान बॉलीवुड में दूसरे नंबर पर हैं। आमिर खान ने कई बेहतरीन फ़िल्में इस फ़िल्मी जगत को दी है। आमिर खान एक फिल्म का 50-55 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। दिसंबर 2016 में रिलीज हुई ‘दंगल’ फिल्म उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 70 करोड़ के बजट में बनी उनकी इस फिल्म ने 387 करोड़ रुपये की कमाई (Hindi film Collection) की है।

आमिर खान की इस फिल्म को अलग अलग भाषाओं में कई देशों में रिलीज किया गया था। जिसमें सबसे ज्यादा चीन में इसे पसंद किया गया था। लेकिन दंगल फिल्म को भारत में रिलीज होने के एक साल बाद चाइना में रिलीज किया गया था। चीन से दंगल फिल्म ने सबसे ज्यादा 1400 करोड़ रुपये कमाए थे। दंगल फिल्म को पूरे विश्व में बहुत पसंद किया गया और विश्व भर से टोटल 2024 करोड़ रुपये कमाए इस फिल्म ने।

शाहरुख़ खान

1992 में ‘दीवाना’ फिल्म से अपना सफर शुरू करने वाले शाहरुख़ खान अब तक फ़िल्मी जगत को कई बेहतरीन फ़िल्में दे चुके हैं। उनकी पहली फिल्म दीवाना बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी। इस समय शाहरुख़ खान एक फिल्म का 45 करोड़ रुपये लेते हैं। अब ज्यादातर शाहरुख़ खान अपनी फिल्मों का प्रोडक्शन खुद की कंपनी ‘रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट’ से ही करते है। अगस्त 2013 में रिलीज हुई ‘चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)’ उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। चेन्नई एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर 423 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

अक्षय कुमार

एक फिल्म का हाइयेस्ट चार्ज करने की लिस्ट में अक्षय कुमार चौथे नंबर पर है। खतरों के खिलाडी अक्षय कुमार 40-45 करोड़ रुपये एक फिल्म का चार्ज करते हैं। अक्षय कुमार एक साल में सबसे ज्यादा फ़िल्में करने वाले अभिनेता है। अक्षय कुमार एक साल में 4 से 5 करते है। अक्टूबर 2019 में रिलीज होने वाली ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 75 करोड़ के बजट में बनी उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ रुपये कमाए थे।

ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन एक फिल्म का 40 करोड़ रुपये लेते हैं। धूम 2, क्रिश, जोधा अकबर, सुपर 30, अग्निपथ जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में ऋतिक रोशन कर चुके है।

रणबीर कपूर

सांवरिया फिल्म (2007) से अपने फ़िल्मी केरियर की शुरुआत करने वाले रणबीर कपूर आज एक फिल्म का 25 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। सांवरिया फिल्म रिलीज हुई तभी सभी ने रणबीर कपूर को आने वाले समय का सुपरस्टार घोषित कर दिया था। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना कमाल नहीं कर पायी, लेकिन 2008 में आयी उनकी 2nd फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों (Bachna Ae Haseeno)’ हिट रही थी। इसके बाद रणबीर ने कई फिल्मों में अच्छा अभिनय कर के आलोचकों के साथ जनता का भी दिल जीत लिया था।