मिर्ज़ापुर एक्टर राजेश तैलंग की तस्वीर हो रही वायरल, लॉकडाउन में गोलगप्पे बेचते नज़र आए

कोरोना-काल और लॉकडाउन की वजह से सबकी ज़िंदगी बदल गयी है। लॉकडाउन का असर सब जगह दिखा है। मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले एक्टर राजेश तैलंग लॉकडाउन के खुलने का इंतज़ार कर रहे है। मिर्ज़ापुर में राजेश तैलंग ने गुड़्डू और बबलू पंडित के पिता रमाकांत पंडित का रोल इन्होने निभाया था।

राजेश तैलंग के अभिनय का शुरुआती दौर काफी मुश्किलों भरा रहा था। राजस्थान के बीकानेर जिले में जन्मे राजेश तैलंग का शुरुआत से ही एक्टिंग में ज्यादा रुझान था। इसी के चलते उन्होंने अभिनय सीखा था। लेकिन करियर के शुरुआत में उनको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। राजेश जब 13 साल के थे तब उन्हें टीवी सीरियल ‘ढाई अक्षर’ में एक्टिंग करने का मौका मिला था। शुरुआत में इनको छोटे छोटे रोल मिलते रहे। इसके बाद वो अपने अभिनय को तरासते गए और आज हर कोई उनके अभिनय का कायल है।

2013 में आयी फिल्म ‘सिद्धार्थ’ से उनको एक नई पहचान मिली। फिल्म सिद्धार्थ ने राजेश को अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के बीच प्रसिद्धि दिलाई। फिर OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई मिर्ज़ापुर वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है। मिर्ज़ापुर सीरीज में रमाकांत पंडित का रोल कर के भारतीय दर्शकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ दी।

दरअसल राजेश तैलंग अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो ठेला लगाकर पानीपुरी बेचते नज़र आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजेश तैलंग ने बहुत ही दिलचस्प और अभी के हालत से जुड़ा कैप्शन लिखा। वो लिखते है- “लॉकडाउन खुले, कोरोना जाए तो फिर से धंधे पर लगें!”

दरअसल ये तस्वीर उनकी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज की है। जिसमें राजेश ने इस तरह का अभिनय किया था। अपनी इस अभिनय की तस्वीर को अभी के हालातों से जोड़ते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस तस्वीर के शेयर होते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर को अब तक ट्वीटर पर 23 हज़ार और इंस्टाग्राम पर 10 हज़ार से भी अधिक लोग पसंद कर चुके है।

अब इस तस्वीर पर उनके फैंस मज़े भी ले रहे है। उनके दोस्त अनूप ने मज़ाकिया कमेंट करते हुए लिखा- आपको पता है 10th क्लास में, मैं सच में गोलगप्पे की दुकान खोलना चाहता था। वही बिदिता बाग़ ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया- ये धंधा बेस्ट है अभी के टाइम। वहीं एक अन्य यूजर ने मिर्ज़ापुर-2 के एक डायलॉग को इस से जोड़ते हुए कमेंट किया- ‘ये भी ठीक है।’