आज हम ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में बातचीत करने जा रहे हैं जिनकी आखिरी फिल्में सिनेमाघरों में तब रिलीज हुई जब वह इस दुनिया को अल’विदा कह चुके थे. इस लिस्ट में यूं तो बॉलीवुड के कई अभिनेता शामिल है लेकिन हम मोटा मोटी कुछ प्रसिद्ध अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बातचीत करने जा रहे हैं.
1–मधुबाला :– 60 के दशक की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री मधुबाला जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है दिल की बीमारी के चलते बेहद कम अवस्था में दुनिया को अल’विदा कह गई थी. आपको बता दें कि उनकी आखिरी फिल्म जो कि सुनील दत्त के साथ बनाई गई थी उनकी मौ’त के 2 साल बाद साल 1971 में रिलीज हुई थी.
2–सुशांत सिंह राजपूत :– बहुचर्चित अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए अभी बहुत समय नहीं हुआ है. अपने फैंस का दिल तोड़ते हुए इस अभिनेता ने 14 जून 2020 को अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी थी. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा उनकी मौ’त के तकरीबन 1 महीने बाद 24 जुलाई 2020 को रिलीज हुई थी.
3–दिव्या भारती :– बेहद कम अवस्था में करोड़ों दिलों पर राज करने वाली दिव्या भारती 19 साल की अवस्था में ही साल 1993 में दुनिया को अलविदा कह गई. जिस वक्त उनकी मौ’त हुई तब उन्होंने कई फिल्में साइन कर रखी थी और पांच फिल्में ऐसी थी जिनका रिलीज होना बाकी था. यह बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार हुआ था जब किसी की मौ’त के बाद उसकी कुल पांच फिल्में सिनेमाघरों पर आई थी.
4–अमरीश पुरी :– पॉपुलर अभिनेता अमरीश पुरी साल 2005 में दुनिया को अलविदा कह गए. लेकिन उनकी आखिरी फिल्म उनकी मौ’त के बाद आई थी जिसमें विवेक ओबरॉय ने काम किया था. इस फिल्म ने तकरीबन 2 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
5–शम्मी कपूर :– पॉपुलर अभिनेता शम्मी कपूर 2011 में दुनिया को अलविदा कह गए थे. लेकिन आपको बता दें कि शम्मी कपूर की आखिरी फिल्म रॉकस्टार उनकी मौ’त के बाद आई थी. जिसने तकरीबन 62 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
6–ऋषि कपूर :– गौरतलब है कि पॉपुलर अभिनेता ऋषि कपूर भी कम अवस्था में 2020 को दुनिया से अलविदा कह गए थे. लेकिन उनकी आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन उनकी मौ’त के तकरीबन 2 साल बाद 31 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.