बॉलीवुड के ऐसे बड़े सितारे जो चाहकर भी नहीं दिला पाए अपने बच्चों को फिल्मों में सफलता

बॉलीवुड में जहां एक तरफ रणवीर कपूर, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार किड्स हुए हैं जिन्होंने अपने पिता से भी ज्यादा बॉलीवुड में ख्याति कमाई है. इन लोगों ने अपने फिल्मी कैरियर को एक अलग मुकाम दिया है, कुछ ऐसे स्टार किड्स भी है जिनके पिता ने बॉलीवुड में कुछ खास नाम नहीं किया था लेकिन इन्होंने अपने आप को अलग बुलंदियों पर पहुंचाया है. बॉलीवुड में एक तरफ ऐसे स्टार किड्स भी हैं जिनके पिता और परिवारजन बेहतरीन कलाकार थे लेकिन उनका फिल्मी कैरियर ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका.

ऐसे स्टार किड्स का फिल्मों में डेब्यू तो हुआ लेकिन वह ज्यादा समय तक फिल्मों में नहीं बने रह सके. किसी का भाग्य ने साथ नहीं दिया तो किसी को मौके नहीं दिए गए, वही किसी में कला का थोड़ा अभाव था. आज हम ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके पिता हिंदी सिनेमा जगत में अद्भुत ख्याति कमा कर गए लेकिन उनका फिल्मी कैरियर नहीं टिक सका.

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)

1-करण कपूर:-

बॉलीवुड एक्टर शशि कपूर के बेटे करण कपूर देखने में किसी “हॉलीवुड” एक्टर की तरह लगते थे. शशि कपूर का हिंदी सिनेमा जगत में योगदान किसी से छिपा हुआ नहीं है, कि उनके बेटे करण कपूर का भाग्य ने ज्यादा साथ नहीं दिया. वे देखने में किसी अंग्रेज की तरह लगते थे. वास्तव में शशि कपूर ने हॉलीवुड एक्टर जेनिफर से शादी की थी जिससे उनको 3 बच्चे हुए थे.

करण कपूर ने श्याम बेनेगल की फिल्म “जुनून” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म दर्शकों का मन नहीं जीत सकी, इसके बाद करण ने “सल्तनत” मूवी में भी काम किया जो भी कुछ खास असरदार नहीं थी. करण कपूर ने फिल्म “लोहा” में काम करके थोड़ी प्रसिद्धि हासिल की थी. लेकिन फिल्मों में कुछ खास नाम नहीं प्राप्त करने के कारण करण कपूर ने जल्दी ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.

लेकिन ऐसा नहीं था कि करण कपूर ने बॉलीवुड छोड़कर अपने जीवन में केवल अपने पिता की संपत्ति पर ऐश की हो. उन्होंने फोटोग्राफी शुरू की और फोटोग्राफी के क्षेत्र में उन्होंने विश्व के बेहतरीन फोटोग्राफर्स में नाम किया. उन्होंने लगातार अपनी बेहतरीन फोटोग्राफी से बड़ी संख्या में लोगों का मन लुभाया. करण कपूर का कहना था कि उनके अलग दिखने वाले चेहरे और भाषा में आने वाली समस्या के कारण ही वह बॉलीवुड में नहीं टिक सके. उन्हें इस बात का कोई खेद नहीं है.

2- सुनील आनंद-

हिंदी सिनेमा जगत के चहेते देवानंद जिन्होंने 100 से भी ज्यादा बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी थी उनके बेटे “सुनील आनंद” को भी फिल्मों में कोई विशेष नाम नहीं प्राप्त हुआ था. 1984 में सुनील ने “आनंद और आनंद” फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

उनकी यह फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. बाद में सुनील ने कार थीफ़, मैं तेरे लिए और मास्टर जैसी फिल्मों में काम किया था. मास्टर उनकी अंतिम फिल्म थी. हालांकि उसके बाद वह अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस “नव केतन” के जरिए लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं.

3-कुमार गौरव-

मशहूर कलाकार राजेंद्र कुमार के पुत्र कुमार गौरव 80 के दशक में बॉलीवुड में आए थे. उनके मासूम चेहरे और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एक शानदार डेब्यू किया था.वह दिखने में बड़े ही मासूम और सुंदर थे. उन्होंने फिल्म “लव स्टोरी” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कुमार गौरव की यह फिल्म सुपरहिट रही.

रातों-रात ही उन्हें उन सितारों की लाइन में लाकर खड़ा कर दिया जो बॉलीवुड के सफलतम अभिनेता माने जाते थे. लेकिन मित्रों वक्त एक जैसा नहीं रहता कुछ ही समय में कुमार गौरव का कैरियर ढलान पर आ गया और वह गुमनामी के मंजर में चले गए. वास्तव में हुआ यह था की कुमार गौरव अपनी सफलता के नशे में चूर हो गए थे और उन्होंने ऐलान किया कि वह किसी नई हीरोइन के साथ काम नहीं करेंगे,वह केवल बड़ी हीरोइनों के साथ ही काम करेंगे.

इससे जो नई हीरोइनें थी वे कुछ ही समय में सुपरहिट हो गई और बाद में उन्होंने कुमार गौरव के साथ काम करने से मना कर दिया. बॉलीवुड से अलविदा कहने के बाद कुमार गौरव किसी डिप्रेशन में नहीं गए बल्कि उन्होंने अपने कैरियर को एक शानदार मोड़ दिया. उन्होंने अपनी जिंदगी से सबक लिया और बिजनेस करना शुरू किया. आज उनकी कमाई करोड़ों में है जितना की वे फिल्मों से नहीं कमा सकते थे. आज मालदीव में उनके कई ट्रैवल बिजनेस है साथ ही उनके कंस्ट्रक्शन के भी कई बिजनेस है.

4- लव सिन्हा-

बॉलीवुड के मशहूर “एंग्री मैन” कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने तो बॉलीवुड में अपना नाम जमा लिया लेकिन उनके बेटे लव सिन्हा का कोई खास फिल्मी कैरियर नहीं रहा. उन्होंने 2010 में फिल्म “सदियां” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो कि एक फ्लॉप फिल्म रही थी. इसके बाद ही लव के बॉलीवुड कैरियर को जाम लग गया हालांकि 2018 में उन्होंने फिल्म “पलटन” में भी काम किया लेकिन वह भी कुछ खास असरदार नहीं रही.

5- राहुल खन्ना-

विनोद खन्ना के दूसरे बेटे राहुल खन्ना ने भी बॉलीवुड में एक शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म “अर्थ” में काम किया था जोकि सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने ऐलान, रकीब, दिल कबड्डी और लव आज कल जैसी फिल्मों में भी काम किया था.

बॉलीवुड में कुछ खास नाम नहीं कमाने के कारण जल्द ही राहुल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी. लेकिन राहुल खन्ना उस दौर में उन लोगों में से थे जिन्होंने बॉलीवुड के अलावा कुछ और करने की सोची. उन्होंने देश की प्रसिद्ध मैगज़ीनों लिखना शुरू किया और जल्द ही उन्होंने लेखक के तौर पर वैश्विक पहचान बना ली.

आज वे कई बड़ी-बड़ी अंतरराष्ट्रीय मैगज़ीनों के लिए लिखते हैं. साथ ही एक ब्लॉगर की तरह काम भी करते हैं. राहुल खन्ना 90 के दशक के कलाकारों में से पहले ब्लागर हैं. हालांकि उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वह स्वयं बहुत मेहनती थे लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर उनके फिल्मी कैरियर को नष्ट कर दिया.