श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने महेश बाबू को अफोर्ड करने वाले बयान पर कहा कुछ ऐसा: ‘मैं तो दोनो इंडस्ट्री से हूं अगर…

कुछ ही दिनों पहले तेलुगू एक्टर महेश बाबू से जब पूछा गया कि क्या वह हिंदी फिल्मों में नजर आएंगे या काम करने वाले हैं? तब उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता.

गौरतलब है कि महेश बाबू के इस बयान के बाद इस बात ने काफी सुर्खियां बटोरी और एकदम से ब’वाल मच गया. इसनें एक प्रकार से बॉलीवुड की प्रतिष्ठा पर बड़े सवाल भी खड़े कर दिए हैं. जहां एक तरफ तो बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है.

दूसरी तरफ साउथ के किसी अभिनेता का ऐसा बयान उसकी छवि को पूरी तरह से मटमैला कर देता है. हालांकि बाद में महेश बाबू ने पलटते हुए यह कह दिया कि उन्होंने जो भी कहा था वह एक मजाक था.

लेकिन फिर भी बात यहीं ठंडी नहीं हुई और इस कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर प्रड्यूसर और फिल्म निर्माता बोनी कपूर का एक बयान भी सामने आया है. इस कड़ी में अब तक मुकेश भट्ट, राम गोपाल वर्मा सहित कई लोगों के और भी बयान आ चुके हैं.

बोनी कपूर ने कहा ऐसा कहने के पीछे कोई वजह होगी

बोनी कपूर ने खुलकर अब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है लेकिन उन्होंने इतना कहा कि अगर महेश बाबू का ऐसा लगता है कि उन्हें यहां अफोर्ड नहीं किया जा सकता तो यह उनके लिए काफी अच्छा है. बोनी कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए यह कहा कि मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि मैं दोनों तरफ से तालुकात रखता हूं.

बॉलीवुड और साउथ, मैंने तमिल और तेलुगु फिल्में भी की है. साथ ही मलयालम और कन्नड़ फिल्में भी करूंगा. इस पर कमेंट करने के लिए मैं सही इंसान नहीं हूं. साथ ही महेश को अधिकार है कि वह जो महसूस करते हैं कह सकते हैं. उनके ऐसा कहने के पीछे कुछ अपनी वजह जरूर होगी. उनकी राय पर कमेंट करने वाले हम कौन होते हैं ? अगर उन्हें ऐसा लगता है तो यह अच्छा है.