सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF को मिला था इनाम, न की सजा- ऑफिशल CISF ट्वीट

अभी हाल में कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हमने देखा सलमान खान को एयरपोर्ट में एंटर होने से पहले एक CISF जवान ने चेकिंग के लिए रोका था। गौरतलब है कि CISF जवान ने अपनी ड्यूटी को पूरी कर्तव्य से निभाते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को उन्होंने बिना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अंदर नहीं जाने दिया।

सलमान को एयरपोर्ट में एंटर होने से पहले जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा और तब तक रुकने के लिए। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया वायरल हो गया। जवान की हर तरफ तारीफ़ होने लगी। अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए CISF जवान की सब सराहना कर रहे थे।

लेकिन इसी बीच ऐसी खबर आयी कि सभी लोगों को हैरान कर दिया। खबर आयी थी कि उस जवान को इसके लिए पनिशमेंट किया गया और CISF जवान सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिया गया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ यह कहा गया था कि CISF जवान ने इस घटना के बारे में किसी न्यूज़ मीडिया आर्गेनाइजेशन से बात की थी। यह भी कहा गया था कि इस तरह से बहार मीडिया से किसी घटना के बारे में बात करना नियमों का उल्लंघन था जिसके चलते CISF जवान का मोबाइल फ़ोन जब्त कर लिया गया।

और उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने के लिए भी हिदायत दी गयी थी। यह जानकार लोगों को बहुत हर्ट हुआ था कि एक ईंमानदार CISF जवान के साथ ऐसा क्यों क्या गया? अब ऑफिसियल CISF ने इस खबर को गलत बताया है।

CISF ने ट्वीट करते हुए कहा कि जवान सोमनाथ मोहंती को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए उनकी तारीफ़ की गई है और उन्हें इनाम भी दिया गया है। CISF के ऑफिशल ट्वीटर हैंडल से ये ट्वीट किया गया है।

ट्वीट में कहा गया है कि- “मीडिया में जो जानकारी आ रही है वह गलत और बिना तथ्यात्मक आधार के है। वास्तव में, संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य के निर्वहन में अनुकरणीय व्यावसायिकता के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है।”

दरअसल हुआ यूं था कि जब से मीडिया में यह गलत खबर फैली की CISF जवान का फ़ोन जब्त कर लिया गया है तभी से लोगों ने इस पर सवाल उठाना खड़े कर दिए थर। इसी के चलते एक ट्वीटर यूजर ने ऑफिसियल CISF को टैग करते हुए यह सवाल किया था कि मीडिया में आ रही ये जानकारी सही है क्या?

इसी के जवाब में CISF ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी कि उस CISF जवान का फ़ोन जब्त नहीं क्या गया। यह खबर गलत है, CISF जवान को उसके ड्यूटी को ईमानदारी से करने के लिए इनाम दिया गया है। CISF के ऑफिसियल ट्वीट से यह साफ़ होने के बाद अब लोगों का दिल खुश है।

और इसके लिए लोग अब CISF और उस जवान की खूब तारीफ़ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- CISF जवान को उनकी बहादुरी के लिए सलाम है।

वही अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करे तो सलमान खान उस दिन जब एयरपोर्ट पर रोका गया था तब अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे। टाइगर 3 में भी सलामन के साथ अभिनेत्री कटरीना कैफ नज़र आएगी।