बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता निर्देशक निर्माता और लेखक देवानंद अब हमारे बीच नहीं है. लेकिन एक समय था जब देवानंद इंडस्ट्री के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक गिने जाते थे. सच तो यह है कि देवानंद ने भले ही आज प्राण त्याग दिए हैं लेकिन उनकी छवि आज भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है. और हो भी क्यों ना ? उन्होंने भारतीय सिनेमा के शुरुआत में ही एक अभिनेता के तौर पर अपना एक ऐसा योगदान दिया है जिसको कोई भी कभी भुला नहीं सकता.
सोशल मीडिया के जमाने में जहां अभिनेता अभिनेत्रियों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होती है वहीं देवानंद की उस समय भी बेहद फैन फॉलोइंग हुआ करती थी जब सोशल मीडिया जैसी कोई चीज मायने नहीं रखती थी.
26 सितंबर 1923 को उस समय के पंजाब वर्तमान पाकि’स्तान में जन्मे देवानंद ने साल 2011 में अंति’म सांस ली थी. बात करें अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में तो देव आनंद ने साल 1955 में सबसे चुपके अपनी सह अभिनेत्री कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी.
देवानंद कल्पना के साथ अंतिम सांस तक बने रहे और अपने दांपत्य जीवन में दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने. आपको बता दें कि देवानंद के बेटे का नाम सुनील आनंद है वहीं उनकी बेटी का नाम देबीना आनंद है.
देवानंद जैसे बड़े स्टार के बच्चे होने के बावजूद भी सुनील और देबीना लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं. अगर खासतौर पर बात की जाए देवानंद की बेटी देबीना के बारे में तो उन्हें तो आज तक लाइम लाइट में कभी देखा ही नहीं गया है.
आपको बता दें कि देबीना ने कुछ समय पहले बॉबी नारंग से शादी की थी जो पेशे से एक पायलट थे. लेकिन इनकी यह शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकी. जिसके बाद बॉर्बी और देबिना ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. जिसके कुछ ही समय बाद बॉबी की मृ’त्यु भी हो गई. जिसके बाद देबीना ने कुछ समय रुक कर दूसरी शादी करने का फैसला लिया और वह अब एक सं’तान को भी जन्म दे चुकी है.
लाइमलाइट से कोसों दूर देबीना दिखने में काफी खूबसूरत हैं और बेहद साधारण तरीके से अपना जीवन जीती है. आपको बता दें कि अपने शादीशुदा जीवन में व्यस्त देबीना दिल्ली में निवास करती है और अपने परिवार के साथ ही समय व्यतीत करती है.