धर्मेंद्र ने अपनी इन दोनों बेटियों को नहीं आने दिया था बॉलीवुड में: क्या था कारण? अब करती है ये काम

मित्रों मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के फिल्मी करियर और परिवार के बारे में लगभग सभी लोग जानते हैं. उन्होंने अपने करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उनके फिल्मी करियर के अलावा उनका परिवार भी काफी पॉपुलर है.

जैसा कि आप सभी जानते हैं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, बेटी ईशा देओल, अहाना देओल बॉलीवुड में सक्रिय है. इस लिहाज से सभी को यह लगता है कि धर्मेंद्र का पूरा परिवार बॉलीवुड में अपना वर्चस्व कायम रख रहा है. लेकिन मित्रों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

धर्मेंद्र की परिवार के कुछ ऐसे सदस्य भी हैं जो लाइमलाइट से खुद को कोसों दूर रखते हैं. आपको बता दें कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है. धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं जिनके नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल है. आपने सनी और बॉबी का नाम तो बढ़-चढ़कर सुना होगा लेकिन क्या आप अजीता और विजेता के बारे में जानते हैं?

पिता की मर्जी से नहीं आई थी बॉलीवुड में ?

मित्रों अजीता और विजेता दोनों ने ही अपने आप को बॉलीवुड से दूर रखा केवल इतना ही नहीं वह लाइमलाइट से भी काफी दूर रहती हैं. बताया जाता है कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी दोनों बेटियां बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करें.

अपने पिता की बात मानकर ही दोनों बेटियों ने बॉलीवुड के बजाय किसी अन्य जगह पर अपना कैरियर जमाने का फैसला कर दिया था. आपको बता दें कि दोनों ही बेटियों की शादी हो चुकी है और अब वह भारत में नहीं रहती. अजीता और विजेता अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती है और इन्हें बहुत कम देखा जाता है.

बेटी के नाम का है प्रोडक्शन हाउस

मित्रों आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी विजेता प्रोडक्शन हाउस रखा है. इस प्रोडक्शन हाउस से इनके परिवार के कई फिल्में बनी है इसके अलावा फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ भी इसी प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित की गई है.

आपको बता दें कि विजेता एक कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है. उनकी शादी मशहूर बिजनेसमैन विवेक गिल के साथ हुई है. यह बात भी खास है कि विजेता और विवेक की बेटी प्रेरणा की शादी भी अब हो चुकी है. आपको बता दें कि विजेता देओल की बेटी प्रेरणा गिल एक राइटर है. वहीं दूसरी बेटी अजीता देओल अमेरिका की एक स्कूल में साइकोलॉजी टीचर है.

उनके पति का नाम डॉक्टर किरण चौधरी है जो एक यूएस बेस्ट डेंटिस्ट है. दोनों ही बेटियां अपने परिवार के साथ एक सेटल जिंदगी इंजॉय कर रही है लेकिन बॉलीवुड और उसकी चकाचौंध से इनका कोई लेना देना नहीं है.