धर्मेंद्र को अपनी इस फिल्म के लिए मिले थे महज 51 रुपए: लेकिन आज है इतनी संपत्ति के मालिक

आज धर्मेंद्र का नाम बॉलिवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में लिया जाता है. आज वह उम्र के उस पड़ाव में पहुंच चुके हैं कि उन्हें जमकर आराम करना चाहिए लेकिन बावजूद उसके वह अक्सर कई प्रोजेक्ट में काम करते हुए नजर आते हैं.

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म उस वक्त के पंजाब में 1935 में नसराली में हुआ था. धर्मेंद्र बचपन से ही फिल्में देखने का बेहद शौक रखते थे और वह अपने घरवालों से चुप चुप के फिल्म में देखा करते थे.

वह हमेशा फिल्मों में अभिनेता बनने का सपना देखा करते थे लेकिन यह उनके लिए थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उनके परिवार का कोई सदस्य अब तक फिल्मों में सक्रिय नहीं था. आखिरकार 25 वर्ष की अवस्था में धर्मेंद्र ने अपने अभिनेता बनने का सफर शुरू किया और आखिरकार वह मुंबई आ गए.

कई ऑडिशन देने के बाद धर्मेंद्र को एक फिल्म में काम करने का मौका मिल गया और यहीं से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हो गई. आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत साल 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी. इस फिल्म का निर्देशन अर्जुन हिंगोरानी ने किया था. यहां पर यह बात भी काफी अहम है कि धर्मेंद्र ने इस फिल्म को केवल ₹51 की सैलरी पर साइन कर दिया था.

लेकिन नहीं मिली पहचान

आपको बता दें कि इस फिल्म से धर्मेंद्र को कोई खास पहचान प्राप्त नहीं हुई थी. इस फिल्म के तकरीबन 5– 6 साल बाद तक भी धर्मेंद्र अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे. आखिरकार साल 1966 में धर्मेंद्र ने एक और फिल्म में काम किया जिसका नाम था फूल और पत्थर. यही फिल्म उनके कैरियर की मजबूत कड़ी बनकर उभरी और उनकी पहचान एक दिग्गज अभिनेता के तौर पर हो गई.

इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र ने कई अच्छे प्रोजेक्ट पर काम किया. कुछ ही समय में धर्मेंद्र की कई फिल्में सुपरहिट साबित हो गई जिनमें सत्याकामा, दो चोर, नया जमाना, जुगनू, अली बाबा और 40 चोर, आए दिन बहार के, क्या? क्यों और कहां ? दिल्लगी और शोले जैसी फिल्में शामिल है. यही वह फिल्में रहे जिन्होंने 80 के दशक तक धर्मेंद्र को बॉलीवुड के उस शीर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया जहां उनकी टक्कर का कोई नहीं था.

आपको बता दें कि एक लंबे संघर्ष के बाद धर्मेंद्र ने अब तक अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आप शायद यह भी जानते हो कि धर्मेंद्र का असली नाम धर्म सिंह देओल है. आज धर्मेंद्र करोड़ों रुपए के मालिक हैं और उनकी कुल संपत्ति लगभग 400 करोड रुपए है. उनके पास मुंबई में कई बड़े फ्लैट, बंगले और लोनावला में एक फार्म हाउस भी है. इसके अलावा उनके पास कई बेहतरीन गाड़ियां और रियल एस्टेट की कई बड़ी प्रॉपर्टीज भी है.