धर्मेंद्र की पहली पत्नी का छलका दर्द: कहा वह कभी अच्छे पति नहीं बन पाए.. मैं हेमा की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करती !

मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी कई शानदार फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया है. साल 1960 से अपने डेब्यूट उसके बाद से आज तक धर्मेंद्र लगातार कई फिल्मों में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि धर्मेंद्र के पास एक शानदार ऐतिहासिक फिल्में करियर है. जिस वजह से उनकी काफी तारीफ होती है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा कॉन्ट्रो’वर्सी का शिकार रही है.

इतनी कम अवस्था में हो गई थी पहली शादी

मित्रों धर्मेंद्र मूल रूप से एक मध्यमवर्गीय परिवार से तालुकात रखते हैं. इसी सोच के अनुरूप मात्र 19 वर्ष की अवस्था में साल 1954 में उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई थी. वह एक साधारण महिला थी जिसका फिल्मों से दूर दूर तक कोई लेना-देना नहीं था.

शादी के कई सालों बाद प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के 4 बच्चे हुए. जिनके नाम सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल है. लेकिन 1960 के बाद 25 वर्ष की अवस्था में धर्मेंद्र ने जब फिल्मों में एंट्री ली तब चारों तरफ उनका बोलबाला हो चुका था.

1970 के बाद धर्मेंद्र ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट रही. बताया जाता है कि इसके बाद ही धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ रिलेशनशिप में आ चुके थे. जिसके बाद 1980 में धर्मेंद्र ने शादीशुदा होने के बावजूद भी दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया.

धर्म परिवर्तन कर की दूसरी शादी

सन् 1980 में धर्मेंद्र और हेमामालिनी ने शादी कर ली. इस वक्त उनकी पहली शादी को तकरीबन 26 साल पूरे हो चुके थे और उनके बच्चे भी उम्र में थोड़े बड़े हो गए थे. लेकिन धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बजाय धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी की. उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया और उनके साथ निकाह अदा किया.

जाहिर सी बात है इससे उनके परिवार में अवश्य ही पारिवारिक मनमुटाव भी उत्पन्न होंगे! कहा तो यहां तक जाता है कि सनी देओल अपने पिता के इस फैसले से इतना गुस्सा हो चुके थे कि वह हेमा मालिनी को जान से मार देना चाहते थे. क्योंकि सनी देओल हेमा मालिनी को उनके परिवार के बीच की दरार मानते थे! हालांकि समय के साथ परिवार में दूरियां कम भी हुई.

लेकिन धर्मेंद्र और प्रकाश कौर का रिश्ता महज कागजी बनकर रह चुका था और धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ ही अपना जीवन व्यतीत करने लगे. वहीं प्रकाश कौर अपने बच्चों के साथ रहने लगी. एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रकाश कौर से इस विषय में पूछा गया उन्होंने कहा कि ‘धर्मेंद्र उनके लिए कभी भी एक अच्छे पति नहीं बन पाए लेकिन यह बात भी बिल्कुल सच है कि धर्मेंद्र एक अच्छे पिता हैं और उन्हें अपने बच्चों का ख्याल है’.

वहीं एक अन्य इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने यह भी कहा था कि हेमा मालिनी ने यह बिल्कुल ठीक नहीं किया. उनकी बसी बसाई गृहस्ती पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. प्रकाश कौर ने यह भी कहा था कि अगर वह हेमा मालिनी की जगह होती तो कभी ऐसा नहीं करती.

साथ ही मित्रों आपको यह भी बता दें कि प्रकाश कौर और हेमा मालिनी ने कभी एक दूसरे के साथ समय नहीं बिताया बल्कि वह हमेशा एक दूसरे से दूरियां बनाए रखती है. यहां तक कि वह एक दूसरे की शकल देखना भी पसंद नहीं करती.