आमिर खान को चाह कर भी नहीं बना सकती फातिमा अपना पति: इस लड़की की वजह से हो रही है शादी में रुकावट?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान अपनी फिल्मों के बदौलत प्रशंसा के पात्र बने रहते हैं. लेकिन फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियां बटोरी नजर आती है. आमिर खान की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर कई प्रकार के दावे किए जाते हैं जिन्हें सच करार करने के प्रयास भी पूरे होते हैं.

अभिनेता का लंबे समय से अभिनेत्री फातिमा सना शेख से नाम जोड़ा जा रहा है और कई लोगों का यह कहना है कि आमिर खान के दूसरे तलाक का कारण भी फातिमा सना शेख ही है. अगस्त 2021 में जब आमिर खान ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लिया था तब ऐसा बताया जा रहा था कि अब आमिर खान जल्द ही तीसरी शादी करने वाले हैं और वह फातिमा संग ही रिश्ता जोड़ेंगे.

सोशल मीडिया पर इस बात की जोरों शोरों से चर्चा हुई लेकिन इसी बीच आमिर खान की बेटी इरा खान का एक बयान सामने आया. आपको बता दें कि इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है.

दत्ता और आमिर खान के दो बच्चे हैं जिनके नाम इरा और जुनैद है.इरा ने अपने पिता की तीसरी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर साफ तौर पर यह कहा था कि चारों तरफ यह बातें हो रही है कि उनके पिता आमिर खान अब तीसरी शादी करने वाले हैं.

यदि उनके पिता तीसरी शादी करते हैं तो वह जरूर ही डिप्रेशन में चली जाएगी. इरा ने यह भी कहा कि अब वह अपने पिता की तीसरी शादी नहीं देख सकती. उन्होंने बताया कि वह ऐसा नहीं होने देना चाहती.

हालांकि किरण राव और आमिर खान को अलग हुए अब काफी महीने हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी अब तक आमिर खान ने शादी नहीं की है.कुछ आलोचकों का कहना है कि आमिर खान अपनी बेटी की वजह से ही शादी नहीं कर पाएंगे. आलाचकों का यह भी कहना है कि आमिर खान के परिवार का कोई भी सदस्य उनकी तीसरी शादी का समर्थन नहीं करता है.