जब भी फिल्म ‘शोले’ हमारे जहन में आती है तो गब्बर का किरदार हमारी आंखों के सामने जरूर आता है. आपको बता दें कि फिल्म में गब्बर का किरदार अभिनेता अमजद खान ने निभाया था. उम्दा कलाकार अमजद खान ने बॉलीवुड में तकरीबन 20 साल के करियर में 132 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. जोकि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
काफी दुख की बात है कि यह कलाकार बहुत पहले ही साल 1992 में दुनिया को अलविदा कहा गया. लेकिन अमजद खान के किरदार लोगों के जहन में आज भी इतने जिंदा है कि लोग उन्हें बखूबी याद करते हैं.
उनके स्टारडम के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन यह शायद बेहद कम लोग जानते हैं कि अमजद ने अपने जीवन में भयंकर आर्थिक तंगी देखी थी. ऐसी नौबत भी आई जब उनके बेटे शादाब खान के जन्म पर उन्हें अपनी पत्नी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाने के लिए ₹400 तक नहीं थे.
नहीं मिले बकाया पैसे
अपने परिवार की तकलीफों के बारे में बातचीत करते हुए अमजद खान के बेटे शादाब खान ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता की मौत के बाद उन्होंने किस कदर मुसीबतों का सामना किया था!
शादाब ने यह भी बताया कि उनके पिता की मौत के बाद उनके बकाया पैसे भी उन्हें नहीं दिए गए थे. फिल्म प्रोड्यूसर्स ने उनके पिता के 1.25 करोड़ रुपए वापस करने का मंसूबा कभी नहीं बनाया. जो कि उनके परिवार में एक बड़ी आर्थिक तंगी भी लेकर आया.
शादाब खान ने यह भी बताया कि जिस दिन उनका जन्म हुआ था उसी दिन उन्होंने फिल्म शोले साइन की थी. उस दिन मेरे पापा को ₹400 की जरूरत थी और उनके पास पैसे बिल्कुल नहीं थे. इसी वजह से वह हॉस्पिटल में मेरी मां को अपना चेहरा दिखाने से भी कतराने लगे थे.