किले में चल रही गदर–2 की शूटिंग को रुकवाया अफसरों ने, बताया यह कारण!

फिल्म गदर–2 के लिए दर्शक बेताब हो रहे हैं लेकिन फिल्म में एक के बाद एक नई मुसीबतें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक नई सूचना सामने आई है कि फिल्म गदर–2 की महमूदाबाद जिले में शूटिंग शुरू होने से पहले ही बंद हो गई.

जैसा कि सभी जानते हैं फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के निर्देशन में इसी सप्ताह गदर2 की शूटिंग महमूदाबाद की किले में शुरू होनी थी जिसमें बीजेपी सांसद सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल का किरदार फिल्माया जाना था.

फिल्म में मुख्य किरदार के तौर पर सनी देओल अमीषा पटेल है इसके अलावा युवा अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं. इस किले में शूटिंग को लेकर 31 मार्च को निर्देशक की और से अनुमति ले गई थी. जिसके बाद जिले में फिल्म का सेट में बनने लगा था.

इसी बीच 4 अप्रैल को जरावन गांव निवासी मनोज शुक्ला ने सीएम और डीएम से शिकायत करते हुए कहा कि फिल्म शत्रु संपत्ति के स्थान पर शूट हो रही है जबकि इस संबंध में शत्रु संपत्ति से को अनुमति प्राप्त नहीं की गई है. साथ ही यह भी कहा गया कि एमएलसी चुनाव भी इस फिल्म की वजह से प्रभावित हो सकता है.

जिसके बाद डीएम ने एसडीएम दिव्या ओझा को इसकी रिपोर्ट सौंपी और एसडीएम ने डीएम को भेजी आख्या में किले को शत्रु संपत्ति के रूप में भूलेख अभिलेखों में दर्ज होना बताया. जिसके बाद शूटिंग रोकने की हिदायत दी गई. एसडीएम की आख्या के अनुसार मुरादाबाद जिले में शूटिंग की पूर्व अनुमति निरस्त कर दी गई. केवल इतना ही नहीं शूटिंग रोकने की घोषणा करने के बाद सभी कार्यक्रमों को अपने घर लौटने की भी हिदायत दी गई.

अब इस किले में शूटिंग का काम कब तक वापस चालू होगा और होगा या नहीं होगा? इस बारे में भी अभी तक कुछ स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है! फिलहाल कई दिनों तक के लिए शूटिंग को टाल दिया गया है ऐसे में यह भी हो सकता है कि फिल्म मेकर्स किसी और स्थान पर शूटिंग तय कर ले.